तेलंगाना के फायर ब्रांड नेता और गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. तेलंगाना पार्टी नेतृत्व के साथ कुछ दिनों से उनका विवाद चल रहा था. बीजेपी आलाकमान ने एन रामचंद्र राव के नाम पर राज्य बीजेपी अध्यक्ष के पद पर सहमति जताई है, जिससे वे नाराज हैं. बताया जा रहा है कि इसी से नाराज होकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को अपना इस्तीफा भेजा है.
राजा सिंह ने इस इस्तीफे को लाखों कार्यकर्ताओं की आवाज बताते हुए कहा कि यह फैसला उनके लिए दर्दनाक है, लेकिन आवश्यक था. राजा सिंह ने बीजेपी के तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष जी किशन रेड्डी को लिखे पत्र में कहा कि एन रामचंद्र राव की नियुक्ति से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं में गहरी निराशा फैली है. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने केंद्रीय नेतृत्व को गुमराह करके यह फैसला करवाया है, जो पार्टी के हितों के बजाय व्यक्तिगत स्वार्थ से प्रेरित है.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
Read More at www.abplive.com