apply this one effective oil for white hair at the age of 30

Oil for White Hair: कभी दादी-नानी की उम्र में सफेद बालों को उम्र की पहचान माना जाता था. लेकिन आजकल तो 30 की उम्र से ही सिर में सफेद बाल दिखने लगते हैं. ऑफिस मीटिंग में या दोस्तों के साथ आउटिंग के दौरान जब कोई कह देता है “अरे! तुम्हारे बाल सफेद हो गए?” तो आत्मविश्वास हिल जाता है. बालों का सफेद होना अब केवल उम्र का असर नहीं, बल्कि हमारी लाइफस्टाइल, खानपान, स्ट्रेस और केमिकल प्रोडक्ट्स का परिणाम बन चुका है. अगर आप भी समय से पहले सफेद होते बालों से परेशान हैं तो आज हम आपको बताएंगे एक ऐसा प्राकृतिक और असरदार तेल, जो सफेद बालों की समस्या को रोकने में मदद करता है. 

ये भी पढ़े- केमिकल को कहें बाय-बाय, घर पर बनाएं बालों को घना करने वाला तेल

समय से पहले सफेद बाल क्यों होते हैं?

तनाव: लगातार मानसिक तनाव से शरीर में मेलानिन का स्तर कम होता है, जिससे बाल सफेद होने लगते हैं.

खराब खानपान: विटामिन B12, आयरन, फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्वों की कमी बालों को समय से पहले बूढ़ा कर देती है.

केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स: बार-बार हेयर कलर, स्ट्रेटनिंग, और हार्श शैंपू से भी बालों की जड़ें कमजोर होकर सफेद होने लगती हैं.

जेनेटिक कारण: अगर आपके माता-पिता के बाल जल्दी सफेद हुए थे तो आपके साथ भी ऐसा हो सकता है.

आंवला, नारियल और करी पत्ते का तेल

नारियल तेल – 1 कप

सूखा आंवला– 6 टुकड़े

करी पत्ते– 15 पत्तियां

एक लोहे की कढ़ाई में नारियल तेल गरम करें

उसमें सूखा आंवला, करी पत्ते डालें

धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक सभी चीजें काली न हो जाएं

ठंडा होने पर छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें

कैसे करें इस्तेमाल?

रात सोने से पहले यह तेल बालों की जड़ों में उंगलियों की मदद से लगाएं

10 मिनट तक बालों की मसाज करें

सुबह किसी शैंपू से बाल धो लें

हफ्ते में  2 बार इस तेल का इस्तेमाल करें

30 की उम्र कोई बाल सफेद होने की नहीं होती और अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो अब भी देर नहीं हुई. बाजार के महंगे और केमिकल युक्त कलर छोड़िए और आज से ही अपनाइए यह घरेलू, प्राकृतिक और असरदार तेल. क्योंकि सुंदर और काले बाल ना सिर्फ आपकी खूबसूरती, बल्कि आत्मविश्वास का भी हिस्सा होते हैं.

ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Read More at www.abplive.com