दवा क्षेत्र में बड़ी हलचल देखने को मिल रही है. Torrent Pharmaceuticals ने JB Chemicals का अधिग्रहण करने की घोषणा की है. कंपनी अमेरिकी प्राइवेट इक्विटी फर्म KKR से 1,600 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 46.4% हिस्सेदारी खरीदेगी. सौदे के बाद दोनों कंपनियों का विलय किया जाएगा, जिससे Torrent की बाजार हिस्सेदारी में भारी बढ़ोतरी संभव है. Jyoti CNC में आज 1,542 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव मानी जा रही है. कंपनी के नॉन-प्रमोटर निवेशक शुक्रवार के बंद भाव पर लगभग 6% हिस्सेदारी बेच सकते हैं. इससे स्टॉक में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. BHEL को अदानी पावर से 6,500 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस अनुबंध के तहत कंपनी 800 मेगावॉट की छह थर्मल यूनिट्स लगाएगी. इससे कंपनी के ऑर्डर बुक में मजबूती आने की उम्मीद है और निवेशकों का विश्वास बढ़ सकता है.
इन कंपनियों पर रखें फोकस
ITD Cementation
580 Cr का इंटरनेशनल मरीन कॉन्ट्रैक्ट मिला
अबू धाबी में जेट्टी कंस्ट्रक्शन के लिए कॉन्ट्रैक्ट
Bharat Heavy Electricals
अदानी पावर से 6500 Cr का ऑर्डर मिला
800 MW क्षमता के 6 थर्मल यूनिट का ऑर्डर
Cochin Shipyard
Polestar Maritime से 100-250 Cr का ऑर्डर मिला
70 T बोलार्ड पुल पावर के दो टगों के कंस्ट्रक्शन के लिए
सितंबर 2027 तक डिलीवरी होगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें Prestige Group, Arihant Foundations & Housing (MCap 1,360 Cr)
प्रेस्टीज ग्रुप और चेन्नई आधारित अरिहंत ग्रुप ने मिलकर JV के माध्यम से वेलाचेरी, चेन्नई में 3.48 एकड़ की प्रमुख ज़मीन खरीदने का करार
ज़मीन पर लगभग 7.5 लाख वर्ग फीट का प्रीमियम रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा
प्रोजेक्ट का GDV ₹1,600 करोड़ से अधिक
Rail Vikas Nigam
दक्षिण मध्य रेलवे के प्रोजेक्ट के लिए L1 बिडर
213 Cr के प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली
Titagarh Rail Systems
कंपनी और Titagarh Firema S.p.A के कंसोर्टियम को 12 अतिरिक्त trainset सप्लाई करने केलिए आर्डर मिला
पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट केलिए था यह आर्डर
आर्डर की कुल वैल्यू 430cr
Hind Rectifiers
भारतीय रेलवे से 101 Cr का ऑर्डर मिला
Godrej Properties
पानीपत में Godrej Properties की एंट्री
पानीपत में 43 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया
प्रोजेक्ट से करीब 1,250 Cr आय की उम्मीद
Granules India
US FDA ने Virginia (US) प्लांट की जांच पूरी की
first to file controlled substance ANDA के लिए Pre-Approval Inspection के तहत की थी जांच
जांच के बाद फॉर्म 483 के साथ 1 आपत्ति जारी की
23-27 जून के बीच हुई थी जांच
Reliance/VodaIdea/BSNL/MTNL
मई का टेलीकॉम सब्सक्रिप्शन डेटा जारी: TRAI
मई में कुल 21 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े UP 7.7% MoM
RJio ने मई में 27 लाख मोबाइल यूजर्स जोड़े UP 0.57% MoM
भारती एयरटेल ने 2.75 लाख यूजर्स जोड़े UP 0.07% MoM
Vodafone Idea ने 2.74 लाख यूजर्स गंवाए Down 0.1% MoM
MTNL ने मई में 4.71 लाख यूजर्स गंवाए Down 6x MoM
Reliance Industries
Reliance Nayara Energy में हिस्सा खरीदने केलिए शुरुवाती बातचीत कर रही हैं
रूस की Rosneft के साथ Nayara Energy में हिस्सा खरीदने की बातचीत चालू
49.13% हिस्सा खरीद सकती हैं Reliance
Rosneft is seeking around $17 billion, revised from its earlier $20 Billion
Neuland Laboratories
Sangareddy District के Pashamylaram village मैन्युफैक्चरिंग प्लांट को
US FDA ने Establishment Inspection Report जारी किया
28 अप्रैल से 2 मई तक चली थी US FDA की जांच
Hindustan Aeronautics
FY25 के लिए 15/शेयर अंतिम डिविडेंड का ऐलान
NLC India
NTPC से 450 MW विंड सोलर हाईब्रिड पावर प्रोजेक्ट लगाने के लिए LoA मिला
Alembic Pharma
कंपनी को Doxorubicin Hydrochloride Liposome इंजेक्शन के लिए US FDA से अंतिम मंजूरी मिली
Ovarian Cancer, AIDS-Related Kaposi’s Sarcoma, and Multiple Myeloma के इलाज में दवा का इस्तेमाल
IQVIA के मुताबिक सालाना 248 करोड़ की US में बिक्री
Raymond Ltd
Raymond 2.0 स्ट्रेटेजी unveil ki
Textiles, apparel, garmenting सेगमेंट को strenghen किया जाएगा
Raymond 2.0 की ग्रोथ, लाइफस्टाइल सेगमेंट, रियल एस्टेट, इंजीनियरिंग पर निर्भर होगी
Karnataka Bank
MD और CEO, Mr. Srikrishnan Hari Hara Sarma ने इस्तीफा दिया
साथ ही Executive Director Sekhar Rao ने भी इस्तीफा दिया
15 जुलाई से इस्तीफा प्रभावी होगा
कंपनी ने नए MD और CEO ढूंढ़ने केलिए सर्च समिति बिठाई हैं
साथ ही Mr. Raghavendra Srinivas को COO के रूप में 2 july से नियुक्त किया गया
Asian Paints
188 Cr में Obgenix Software में 40% अतिरिक्त हिस्सा खरीदा
कंपनी का हिस्सा बढ़कर 100% हुआ, Obgenix का ब्रांड नेम ‘White Teak’
Cheviot Company
DGFT ने बांग्लादेश से जूट सहित कुछ वस्तुओं के इंपोर्ट पर
port restrictions तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं
J&K Bank
केतन कुमार जोशी को CFO नियुक्त किया
नियुक्ति 27 जून से प्रभावी
Read More at www.zeebiz.com