what is the reason behind child cry more at night

Baby Cry at Night: मां बाप बनना दुनिया का सबसे खूबसूरत अनुभव होता है, लेकिन साथ ही ये जिम्मेदारी भी कई नई चुनौतियों के साथ आती है. खासकर तब, जब बच्चा रात में बार-बार रोने लगे और आप लाख कोशिशों के बाद भी समझ न पाएं कि आखिर उसे क्या परेशानी है. ऐसे में चिंता होना स्वाभाविक है. “क्या उसे कोई दर्द है?”, “क्या भूख लगी है?”, “कहीं उसे बुरा सपना तो नहीं आया?” हर बच्चा अपने तरीके से अपने दर्द, भूख, घबराहट या बेचैनी को रोकर ही जाहिर करता है, क्योंकि अभी वो बोल नहीं सकता. लेकिन अगर आपका बच्चा रात को लगातार रोता है, तो यह केवल सामान्य बात नहीं, बल्कि किसी गहराई से जुड़ी वजह हो सकती है. 

ये भी पढ़े- बच्चा या बेरोजगारी? क्या तंगी ने बदल दी आज के युवाओं की सोच

भूख लगना या पेट न भरना

शिशु का पेट जल्दी-जल्दी खाली होता है, खासकर नवजात शिशु को हर 3 घंटे में दूध चाहिए होता है. अगर बच्चा सोते वक्त भूखा रह जाए, तो वह नींद में बेचैन होकर रोने लगता है. 

बच्चा मुंह चलाने की कोशिश करता है

उंगलियां मुंह में डालने लगता है

रोते हुए चूसने जैसा मुंह बनाता है

गैस या पेट में दर्द 

छोटे बच्चों में गैस बनना एक आम समस्या है, जिससे उन्हें रात में पेट में मरोड़ जैसा दर्द महसूस होता है. वे इसे बयां नहीं कर पाते, बस रोते हैं.

बच्चा जोर-जोर से रोता है और शरीर अकड़ा लेता है

टांगें पेट की ओर मोड़ता है

रोने के समय चेहरा लाल हो जाता है

डायपर में गीलापन या रैशेज

गीला डायपर, खुजली या रैशेज़ बच्चे को बहुत असहज कर सकते हैं, जिससे वह नींद में उठकर रोने लगता है.

डायपर बदलने के बाद बच्चा शांत हो जाए

रैशेज वाली जगह को छूने पर बच्चा रोने लगे

नींद में डरना 

3 महीने से बड़े बच्चों में नींद के दौरान डर जाना या कोई बुरा सपना देख लेना भी एक कारण हो सकता है. यह अस्थायी होता है और कुछ समय बाद खुद ठीक हो जाता है.

बच्चा आंखें बंद रखकर रोता है

गोद में लेने पर कुछ मिनटों में शांत हो जाता है

बहुत अधिक गर्मी या ठंड

अगर बच्चे का कमरा बहुत ठंडा या बहुत गर्म है, या उसने कपड़े ज़्यादा या कम पहने हैं, तो वह असहज महसूस करता है और रोने लगता है।

कमरे का तापमान नियंत्रित रखें

हल्के, आरामदायक कपड़े पहनाएं

यह भी पढ़ें : पूरी तरह शुगर छोड़ने के फायदे तो जान गए होंगे, अब जान लीजिए क्या है इसके नुकसान

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Read More at www.abplive.com