Japanese Baba Vanga Ryo Tatsuki scary prediction will be catastrophe on July 2025

Japani Baba Vanga: बुल्गारिया के बाबा वेंगा की तरह जापानी बाबा वेंगा की खतरनाक भविष्यवाणी से जापान के लोगों में डर का माहौल है. डर का आलम ऐसा है कि जापान की यात्रा में 83 फीसदी की कमी देखने को मिली है.

हालांकि जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. मगर लोगों के बीच इनकी विश्वसनीयता बनी हुई है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

कौन है रियो तात्सुकी
जापान के रियो तात्सुकी को न्यू बाबा वेंगा और जापानी बाबा वेंगा के नाम से जाना जाता है. रियो तात्सुकी एक जापानी मंगा (जापानी कॉमिक) के अर्टिस्ट हैं. रियो तात्सुकी की ‘द फ्यूचर आई सॉ’ मांगा कॉमिक साल 1999 में प्रकाशित हुई थी. रियो तात्सुकी ने इस किताब में कुछ भविष्यवाणियां की थी, जो सच साबित हुई है. 

रियो तात्सुकी ने अपनी किताब ‘The Future I Saw‘ में 5 जुलाई 2025 को लेकर एक आपदा की भविष्यवाणी की है. किताब में भविष्यवाणी करते हुए उन्होंने लिखा कि, 5 जुलाई को जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र तल में एक विशाल दरार होगी. 

रियो तात्सुकी की 5 जुलाई 2025 को लेकर आपदा की भविष्यवाणी पर लोग इसलिए भी विश्वास कर रहे हैं, क्योंकि उनके द्वारा की गई कई भविष्यवाणियां पहले भी सच हुई है. यही कारण हैं कि लोग उन्हें जापानी बाबा वेंगा के नाम से बुलाते हैं. 

जापानी बाबा वेंगा की कुछ और भविष्यवाणियां

  • जापानी बाबा वेंगा ने साल 1991 में क्वीन बैंड के मुख्य गायक फ्रेडी मर्करी मौत की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई थी. 
  • उन्होंने साल 1995 में कोब भूकंप की भविष्यवाणी की थी, जिसमें हजारों लोगों की मौत हुई थी. 
  • रियो तात्सुकी ने अपनी मांगा कॉमिक में साल 2011 में जापान में आए भूकंप और सुनामी की जो भविष्यवाणी की थी, वो सच साबित हुई थी.
  • रियो तात्सुकी ने कोविड-19 की भविष्यवाणी भी की थी, जो सच हुई थी. 
  • इसके साथ ही जापानी बाबा वेंगा ने प्रिंसेस डायना की मौत को लेकर भी भविष्यवाणी की थी, जो सच हुई थी.

रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी को लेकर जापान के अधिकारियों ने इसे नजरअंदाज करने की अपील की है. मियागी प्रांत के गवर्नर योशिहिरो मुराई ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ये भविष्यवाणी पूरी तरह से बेबुनियाद है. इसका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com