Tej Pratap Yadav Statement on Anushka Yadav Love Affairs X Post Twitter Post

Tej Pratap Yadav News: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप ने ही एक्स पर अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव की तस्वीर शेयर की थी. पोस्ट भी उन्होंने ही किया था. यह बात तेज प्रताप यादव ने कही है. वे इंडिया टीवी को इंटरव्यू दे रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रेम किया तो किया, कोई गलत नहीं किया. कोई जनता के दिल से थोड़ी निकाल देगा.

तेज प्रताप ने कहा, “मेरा ही पोस्ट था… हमने ही डाला था… जो बीत गया अब उस पर मेरा ध्यान नहीं है. हमें अभी काम करना है. जो चुनाव आने वाला है उस पर फोकस करना है.” इस सवाल पर कि क्या आपको लगता है कि आपको प्रेम करने की कीमत चुकानी पड़ी? इस पर कहा, “प्रेम सब कोई करता है. सब लोग प्रेम करते हैं. प्रेम किया तो किया… कोई गलत नहीं किया. कोई जनता के दिल से थोड़ी निकाल देगा. नए तरीके से काम होगा. जनता के बीच जाएंगे.”

‘अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि दुश्मन घर में है या बाहर’

एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप यादव ने कहा कि कौन जयचंद थे मैं उस पर नहीं जाना चाहता. जनता के लिए काम करना चाहते हैं. वर्तमान में विधायक हूं. इस बार जो चुनाव हो रहा है तो लड़ा जाएगा. जीता जाएगा. इस सवाल पर कि आप तो पार्टी में हैं नहीं कैसे लड़ेंगे? उन्होंने कहा, “सिंबल भी आ जाएगा. धीरे-धीरे लोग मान जाते हैं. देश-दुनिया की जनता सपोर्ट करती है. ऐसे ही नाम तेजू भैया नहीं है.” वो कौन दुश्मन है जिसने तेज प्रताप को पार्टी से बाहर करा दिया? इस पर जवाब में कहा, “आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि दुश्मन घर में है या बाहर है. दुश्मन तो हर जगह लगा है.”

पूछा गया कि तेज प्रताप को पार्टी से बाहर निकलवाने से किसे फायदा हो सकता है? इस पर कहा, “अगर पार्टी के निकाले जाने से किसी के घर की दाल-रोटी चल रही है तो हमको कोई दिक्कत नहीं है. किसी का पेट पल रहा है तो कोई दिक्कत नहीं है. हम जमीन से जुड़े हैं. सब जानते हैं कि असली लालू यादव यही है.”

Read More at www.abplive.com