Sardaar Ji 3 controversy Naseeruddin Shah comes in support of Diljit Dosanjh defend for working with Hania Aamir

Sardaar Ji 3 Controversy: दिलजीत दोसांझ इन दिनों फिल्म सरदार जी 3 को लेकर विवादों में हैं. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के चलते फिल्म को लेकर बवाल मचा है. फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया गया है. कई स्टार्स ने दिलजीत की आलोचना की है. हालांकि, कई उनके सपोर्ट में भी आ गए हैं.

अब नसीरुद्दीन शाह दिलजीत के सपोर्ट में आ गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.

नसीरुद्दीन शाह ने किया रिएक्ट

नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘मैं दिलजीत दोसांझ के साथ खड़ा हूं. जुमला पार्टी का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट उन पर हमला करने की मौके ताक में है. उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया. दिलजीत दोसांझ फिल्म की कास्टिंग के लिए जिम्मेदार नहीं थे. निर्देशक थे.’

Sardaar Ji 3 Controversy: हानिया आमिर के साथ काम करने को लेकर दिलजीत दोसांझ के सपोर्ट में आए नसीरुद्दीन शाह, कह दी ये बात

आगे उन्होंने कहा, ‘निर्देश को कोई नहीं जानता लेकिन दिलजीत को पूरी दुनिया में जाना जाता है. वो कास्टिंग के लिए तैयार हो गए क्योंकि उनके दीमाग में जहर भरा हुआ है. ये गुंडे भारत और पाकिस्तान के लोगों के बीच पर्सनल इंटरेक्शन को खत्म करना चाहते हैं. मेरे वहां पर करीबी रिश्तेदार और दोस्त हैं और कोई भी मुझे उनसे मिलने से और प्यार भेजने से नहीं रोक सकता.’

उन्होंने कहा, ‘और जो लोग कहते हैं कि पाकिस्तान जाओ उन्हें मेरा जवाब है कि KAILASA जाओ.’

बता दें कि सरदार जी 3 को 27 जून को ओवरसीज रिलीज किया गया. सरदार जी 3 को ओवरसीज काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म ने पहले दिन पाकिस्तान में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की. सरदार जी 3 ने पहले दिन पाकिस्तान में 3 करोड़ कमाए. फिल्म पाकिस्तान में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पंजाबी मूवी बन गई. सरदार जी 3 के शोज वहां पर हाउसफुल जा रहे हैं. दिलजीत दोसांझ ने इसकी वीडियो भी शेयर की है.

ये भी पढ़ें- राजा चौधरी ने Shweta Tiwari के साथ की थी मारपीट? बोले- जाट खोपड़ी सटक जाती है कई बार

Read More at www.abplive.com