Iran ‘Fatwa’ : ईरान इजरायल युद्ध में हुए अमेरिकी हमले पर शिया धर्मगुरु मकरम शिराज़ी ने दुनियाभर के मुसलमानों में जोश भरते हुए ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ निशाना साधा। ईरान के शीर्ष शिया धर्मगुरु अयातुल्ला नासर मकरम शिराज़ी ने हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ फतवा जारी किया। दोनों विश्व नेताओं को “ईश्वर का दुश्मन” बताते हुए, धर्मगुरु ने दुनिया भर के मुसलमानों से एकजुट होकर ईरानी नेतृत्व को धमकाने वाले दोनों नेताओं को गिराने का आग्रह किया। उन्होंने ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू को ‘ऊपर वाले का दुश्मन’ बताया है।
पढ़ें :- Oman ship Fire : ओमान जा रहे जहाज में लगी आग , इंडियन नेवी ने शुरू किया रेस्क्यू ऑपरेशन
खबरों के अनुसार, शीर्ष शिया धर्मगुरु ने अपने फतवे में कहा, “कोई भी व्यक्ति या शासन जो नेता या मरजा को धमकाता है, उसे ऊपर वाले का दुश्मन माना जाता है। खबरों के अनुसार,”रविवार को अपने ऑफिस के एक बयान में शिराजी ने दुनियाभर के मुसलमानों से ऐसी धमकियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को कहा है। शिराजी ने कहा है कि अगर कोई मुस्लिम जो अपने मुस्लिम कर्तव्य का पालन करता है, उसे अपने अभियान में कठिनाई या नुकसान उठाना पड़ता है, तो उसे ऊपर वाले की राह में एक योद्धा के रूप में इनाम से नवाजा जाएगा।”
खबरों के अनुसार, फतवे में आगे कहा गया है कि “मुसलमानों या इस्लामी राज्यों द्वारा उस दुश्मन को कोई भी सहयोग या समर्थन देना हराम या निषिद्ध है। दुनिया भर के सभी मुसलमानों के लिए यह आवश्यक है कि वे इन दुश्मनों को उनके शब्दों और गलतियों पर पछतावा करवाएं।”
Read More at hindi.pardaphash.com