Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग लगातार जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को रूस ने रात में यूक्रेन पर एक और बड़ा हमला किया। इसकी जानकारी यूक्रेनी अधिकारी ने दी, जिन्होंने बताया कि ‘हमले के लिए रूस ने सैकड़ों ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइल का इस्तेमाल किया। साथ ही यूक्रेनी वायु सेना ने इस बात की भी जानकारी दी कि ‘हमले को रोकने की कोशिश में एक पायलट की भी मौत हो गई।’ इसी के साथ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक बार फिर से अपने लिए सैन्य सहायता का आह्वान किया है।
पायलट की मौत
रूसी हमले में F-16 लड़ाकू पायलट की मौत हो गई। कहा जा रहा है कि हमले के समय पायलट अपना विमान आबादी वाले इलाके से दूर लेकर चला गया था, जिससे वह अपनी जान नहीं बचा पाया। रूस के इस हमले को अब तक का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल थीं। इससे पूरे देश में भारी तबाही हुई है। साथ ही कुछ लोगों के घायल होने की भी जानकारी सामने आई है।
ये भी पढ़ें: बोइंग-737 प्लेन क्रैश होने से बचा, लैंडिंग करती फ्लाइट रनवे पर डगमगाई, इंडोनेशिया का वीडियो वायरल
हमले से खुद को बचाने के लिए कीव के लोग मेट्रो स्टेशनों में छुप गए। वहीं, इस बार हमले ल्वीव में भी देखने को मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां पर आमतौर पर इस तरह के हमले कम ही देखे जाते हैं। जिन 537 हवाई हथियारों से हमला किया गया, उनमें ड्रोन, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक मिसाइलें शामिल थीं।
जेलेंस्की ने मांगी सहयोगियों से मदद
ये भी पढ़ें: बिग ब्यूटीफुल बिल विवाद के बीच ट्रंप का चौंकाने वाला बयान, एलन मस्क के लिए कही बड़ी बात
Read More at hindi.news24online.com