बाजार में चार दिनों की तेजी पर ब्रेक, ऐसे बाजार में एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में दी ट्रेडिंग करने की सलाह – break on seven days of rally experts advised to buy cams cipla kaynes technologies indian bank in this market

Top 4 Intraday Stocks: 4 दिनों की तेजी के बाद बाजार सुस्ताने के मूड में नजर आ रहा है। निफ्टी 25600 के नीचे दिख रहा है। बैंक निफ्टी भी दिन की ऊपरी स्तरों से फिसला। हालांकि मिडकैप स्मॉलकैप में संभलने की कोशिश दिख रही है। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने कैम्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने सिप्ला पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए केयंस टेक्नोलॉजीज पर दांव लगाया। जबकि गौरांग शाह ने इंडियन बैंक पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः CAMS

manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने CAMS के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जुलाई की एक्सपायरी वाली 4400 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 160 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 225 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 124 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Cipla Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Cipla पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Cipla में 1521 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1565 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1510 रुपये पर लगाएं।

Top Intraday Calls: आज इंट्राडे में इन 6 स्टॉक्स में हो सकती है तगड़ी कमाई, बाजार खुलने के तुरंत बाद छह दिग्गजों ने खेला दांव

चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः – Kaynes Technologies

Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Kaynes Technologies पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Kaynes Technologies में 6024 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 6180 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5200 रुपये पर लगाएं।

चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः – Indian Bank

Geojit Financial के गौरांग शाह ने मिडकैप सेगमेंट से Indian Bank का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Indian Bank के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 634 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

Read More at hindi.moneycontrol.com