‘ट्रंप-नेतन्याहू ‘अल्लाह के दुश्मन’ हैं…’ अमेरिकी राष्ट्रपति व इजरायली PM के खिलाफ ईरान में फतवा जारी, दुनियाभर के मुसलमानों से खास अपील

Religious decree issued in Iran against Trump-Netanyahu: ईरान-इराजयल के बीच भले ही सीजफायर हो चुका है, लेकिन इस सैन्य संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच कड़वाहट अपने चरम पर पहुंच चुकी है। इसके साथ ही ईरान ने अमेरिका को भी अपना सबसे बड़ा दुश्मन मान लिया है। इसके साथ ही ईरान ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनके दोस्त अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनियाभर मुसलमानों को एकजुट करना शुरू कर दिया है। इसके लिए ईरान के टॉप शिया मौलवी ने ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ एक ‘फतवा’ या धार्मिक फरमान जारी कर उन्हें “अल्लाह का दुश्मन” कहा है।

पढ़ें :- Iran–Israel War : ईरान ने इजरायली हमलों में मारे गए कमांडरों और वैज्ञानिकों का किया अंतिम संस्कार , उमड़ा जनसैलाब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के टॉप शिया मौलवी अयातुल्ला नसेर माकारेम शिराजी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ एक ‘फतवा’ या धार्मिक फरमान जारी किया है। इस फतवे में ट्रंप और नेतन्याहू को “अल्लाह का दुश्मन” कहा गया है। माकारेम शिराजी के फतवे में दुनिया भर के मुसलमानों से एकजुट होने और इस्लामी गणतंत्र नेतृत्व को धमकी देने वाले अमेरिकी और इजरायली नेताओं को गिराने का आह्वान किया गया है। मेहर न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, माकारेम ने फतवे में कहा, “कोई भी व्यक्ति या शासन जो नेता या मरजा को धमकी देता है, उसे ‘वॉरलॉर्ड’ या ‘मोहरेब’ माना जाता है।”

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ‘मोहरेब’ वह व्यक्ति होता है जो अल्लाह के खिलाफ युद्ध छेड़ता है, और ईरानी कानून के तहत, मोहरेब को फांसी, सूली पर चढ़ाए जाने, अंग काटने या निर्वासन का सामना करना पड़ सकता है। फतवे में कहा गया है- “मुसलमानों या इस्लामी राज्यों द्वारा उस दुश्मन के लिए कोई भी सहयोग या समर्थन हराम या मना है। दुनिया भर के सभी मुसलमानों के लिए यह आवश्यक है कि वे इन दुश्मनों को उनके शब्दों और गलतियों पर पछतावा कराएं।” इसमें यह भी कहा गया- “अगर अपने मुस्लिम कर्तव्य का पालन करने वाले मुस्लिम को अपने अभियान में कठिनाई या हानि का सामना करना पड़ता है, तो उन्हें अल्लाह की इच्छा से, अल्लाब की राह में एक योद्धा के रूप में पुरस्कृत किया जाएगा।”

Read More at hindi.pardaphash.com