Shefali Jariwala की मौत पर प्रियंका चोपड़ा का छलका दर्द, बोलीं- वो बहुत छोटी…

Shefali Jariwala: बॉलीवुड इंडस्ट्री से पिछले दिनों एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस-मॉडल शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है. शुक्रवार रात मुंबई में यह हादसा हुआ, जब वो अचानक घर पर बेहोश हो गईं और बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाते समय उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. अब इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने शोक जताया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए दिवंगत मॉडल-एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी है.

प्रियंका चोपड़ा ने जताया शोक

Image 365
Shefali jariwala की मौत पर प्रियंका चोपड़ा का छलका दर्द, बोलीं- वो बहुत छोटी… 3

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा, जिन्होंने शेफाली के साथ ‘मुझसे शादी करोगी’ में काम किया था, उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेफाली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,
“बहुत दुखद खबर है… वो बहुत छोटी थी. पराग और परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं.”

बता दें कि शेफाली को 2002 के सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. इसके बाद उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मों और कई रियलिटी शोज में काम किया. शेफाली अपनी फिटनेस और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए जानी जाती थीं.

शुरुआती रिपोर्ट में क्या कहा गया?

अंबोली पुलिस ने अपनी प्राथमिक रिपोर्ट में बताया कि शेफाली का ब्लड प्रेशर अचानक गिर गया, जिससे उन्हें चक्कर आए और वो बेहोश हो गईं. पुलिस को उनके घर से एंटी-एजिंग टैबलेट्स, ग्लूटाथियोन और विटामिन्स के दो बॉक्स भी मिले हैं, लेकिन परिवार की तरफ से किसी गड़बड़ी की शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है.

व्रत और पूजा के दिन हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली ने उसी दिन सत्यनारायण पूजा के लिए व्रत रखा था. पूजा के बाद घर में रखा खाना खाने के तुरंत बाद वो बेहोश हो गईं. उनके पति पराग त्यागी के बयान के अनुसार, यह सब अचानक हुआ और अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया.

आगे की जांच जारी

पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत की सटीक वजह सामने आ सके. हालांकि शुरुआती संकेतों के मुताबिक, यह मामला स्वास्थ्य संबंधी गिरावट का हो सकता है.

यह भी पढ़े: Shefali Jariwala Real Death Reason: हार्ट-अटैक या एंटी-एजिंग नहीं, इस वजह से हुई ‘कांटा लगा गर्ल’ की अचानक मौत, जानकर लगेगा झटका

Read More at www.prabhatkhabar.com