Sardaar Ji 3 in Pakistan: पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 को लेकर इंडिया में विवाद चल रहा है. फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की कास्टिंग की वजह से फिल्म को इंडिया में रिलीज नहीं किया गया. यहां तक कि फिल्म का ट्रेलर भी यूट्यूब पर रिलीज नहीं किया गया. अब फिल्म ओवरसीज रिलीज हो गई है और जबरदस्त कमाई कर रही है. फिल्म ने पाकिस्तान में तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. पाकिस्तान में फिल्म ने पहले दिन 3 करोड़ कमाए.
दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया रिस्पॉन्स
अब फिल्म में लीड रोल निभाने वाले एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने फिल्म को लेकर पाकिस्तानी ऑडियंस का रिएक्शन शेयर किया है.
दिलीजत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो को री-पोस्ट किया है. इसमें पाकिस्तानी थिएटर में बैठी ऑडियंस का रिएक्शन है. उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें हानिया आमिर का ही सीन देखने को मिल रहा है. थिएटर हाउसफुल नजर आ रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- देश में सबसे ज्यादा 12 शो अल्ट्रा स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं. सरदार जी 3 को ऑडियंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. आइए और फिल्म देखिए.
सरदार जी 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिन में ही ओवरसीज 11.03 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म ने पहले दन 4.32 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में इजाफा देखने को मिला है और फिल्म ने 6.71 करोड़ का कलेक्शन किया है.
बता दें कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी आर्टिस्ट को इंडिया में बैन कर दिया गया था. ऐसे में जब हानिया आमिर के साथ दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 को लेकर खबरें आई तो खूब विवाद हुआ. इसी कारण से फिल्म को इंडिया में रिलीज न करने का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें- Maa Box Office Collection Day 3: ‘मां’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल, ओपनिंग वीकेंड पर एक या दो नहीं 13 फिल्मों को दी मात, कर डाला इतना कलेक्शन
Read More at www.abplive.com