Editor’s Take: GIFT निफ्टी सपाट रहने के बावजूद डाओ फ्यूचर्स में 200 अंकों की तेजी दिख रही है, जो आज भारतीय बाजारों में सकारात्मक शुरुआत का संकेत है. जापान का निक्केई इंडेक्स 600 अंक उछल चुका है, जिससे यह स्पष्ट है कि एशियाई निवेशकों ने भी अमेरिकी राहत संकेतों को सराहा है. ट्रेड टेंशन कम होने की आशा से सेफ हेवन माने जाने वाले गोल्ड और सिल्वर में तेज गिरावट देखने को मिली. सोना $50 गिरकर $3275 के पास आ गया, जबकि चांदी 1% फिसलकर $36 के नीचे पहुंच गई. कच्चे तेल में भी 1% की गिरावट आई है और यह अब $66 के पास कारोबार कर रहा है. वहीं डॉलर इंडेक्स लगातार छठी बार मासिक गिरावट के साथ 97 के नीचे बना हुआ है, जो साढ़े तीन साल में सबसे निचला स्तर है. इस बीच मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने निवेशकों के लिए अपनी राय दी है.
आज के बड़े सवाल
1. अमेरिका के लाइफ हाई से कितना जोश?
2. लौट आए FIIs, दौड़ेंगे बाजार?
3. बाजार में अब बड़ा सपोर्ट कहां है?
4. तेजी मिस हो गई तो क्या करें?
5. क्या जुलाई में निफ्टी बनाएगा नया लाइफ हाई?
अमेरिका के लाइफ हाई से कितना जोश?
– शुक्रवार को नैस्डैक और S&P 500 ने बनाया नया लाइफ हाई
– टैरिफ पर ट्रंप के नरम रुख से दौड़े बाजार
– अमेरिकी बाजारों की मजबूती चौंकाने वाली
– ट्रंप, टैरिफ और पॉलिसी की अनिश्चितताओं के बावजूद अमेरिका में लाइफ हाई
– डॉलर इंडेक्स का साढ़े तीन साल के निचले स्तर पर होना भी हमारे लिए पॉजिटिव
– कच्चा तेल भी $66 के करीब होना हमारे लिए पॉजिटिव
– ऐसे माहौल में इससे बढ़िया ग्लोबल संकेतों की उम्मीद नहीं कर सकते
– भारत-अमेरिका की ट्रेड डील भी अंतिम चरण में
लौट आए FIIs, दौड़ेंगे बाजार?
– FIIs का रुझान भारतीय बाजारों पर पॉजिटिव
– जुलाई सीरीज की शुरुआत भी खरीदारी के साथ
– कैश में 1400 करोड़ समेत कुल मिलाकर करीब 2600 करोड़ की खरीदारी की
– घरेलू फंड्स की तरफ से भी कोई बड़ी बिकवाली के संकेत नहीं
– घरेलू फंड्स ब्लॉक डील, OFS और IPO में पैसा लगाने में ज्यादा एक्टिव
– Fund Flow के लिहाज से सिर्फ एक ही रिस्क, बहुत ज्यादा सप्लाई आई तो अटक सकते हैं बाजार
बाजार में अब बड़ा सपोर्ट कहां है?
– निफ्टी पर 25475-25550 तुरंत सपोर्ट, बड़ा सपोर्ट 25125-25275 रेंज पर
– बैंक निफ्टी 56850-57000 तुरंत सपोर्ट, बड़ा सपोर्ट 56250-56450 रेंज पर
– निफ्टी में 26000 के आस-पास हल्की रुकावट
– 26000 को पार करने पर 27 सितंबर का 26277 का लाइफ हाई जल्दी पार करेगा बाजार
– पूरी संभावना है जुलाई में नया हाई बनाएगा निफ्टी
– बैंक निफ्टी लगातार 2 दिनों से इंट्राडे और क्लोजिंग लाइफ हाई पर, आगे खुले नीले आकाश में
तेजी मिस हो गई तो क्या करें?
– ट्रेडर Buy on Dips की रणनीति रखें
– पहले और important सपोर्ट लेवल पर खरीदें
– स्टॉपलॉस बढ़ाते चलें और तेजी की पोजीशन को होल्ड करें
– निवेशक अब भी लगा सकते हैं पैसा
– मिड-स्मॉलकैप शेयरों में बनेगी तगड़ी तेजी
– मजबूत फंडामेंटल्स और अच्छे नतीजों वाली कंपनियों में लगाएं पैसा
– NBFC, बैंक, डिफेंस, PSU, मार्केट इंफ्रा जैसे सदाबहार सेक्टर्स में तो खरीदारी करनी ही है
– केमिकल, ऑटो एंसिलरी और टेक्सटाइल भी रहेंगे मजबूत
– मेटल, IT और फार्मा जैसे ग्लोबल सेक्टर्स में भी लौटेगी खरीदारी
Read More at www.zeebiz.com