Shareholder Lock-In Ends: 7 कंपनियों के 11.2 करोड़ शेयर रहे फ्री, आपके पास है कोई? – shareholder lock-in ends 112 million shares worth rupees 3623 crore to free up for trade on monday

Shareholder Lock-In Ends: सात कंपनियों के ₹3,263 करोड़ के 11.2 करोड़ शेयरों के लिए अपने-अपने शेयरहोल्डर लॉक-इन आज समाप्त हो रहे हैं। ऐसे में इनमें आज भारी उठा-पटक भी दिख सकती है क्योंकि लॉक-इन समाप्त हो रहे हैं तो इनका लेन-देन भी शुरू हो सकता है। हालांकि ध्यान दें कि शेयरहोल्डर्स लॉक-इन समाप्त होने का मतलब ये नहीं है कि शेयरों की बिक्री ही होगी बल्कि इसका मतलब ये है कि अब शेयरहोल्डर्स की मर्जी होगी, तो वह मुनाफा बुक कर सकेंगे। यहां इन सभी सात स्टॉक्स के बारे में अलग-अलग डिटेल्स दी जा रही हैं, चेक कर के अपने पोर्टफोलियो से मिला लें।

मोतीसन्स ज्वैलर्स के ₹55 के शेयर बीएसई और एनएसई पर 26 दिसंबर 2023 को लिस्ट हुए थे। आज इसके ₹40 करोड़ के 1.97 करोड़ शेयरों का डेढ़ साल का शेयरहोल्डर लॉक-इन समाप्त हो रहा है।

28 जून 2024 को लिस्ट हुए स्टैनले लाइफस्टाइल्स के ₹737 करोड़ के 2.1 करोड़ शेयरों का आज लॉक-इन खत्म हो रहा है। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को ₹369 के भाव पर जारी हुए थे।

घरेलू स्टॉक मार्केट में 18 दिसंबर 2024 को लिस्ट होने वाले साई लाइफ साइंसेज के ₹152 करोड़ के 20 लाख शेयर आज फ्री होंगे। आईपीओ निवेशकों को यह शेयर ₹549 के भाव में जारी हुआ था।

सेनोरेस फार्मा के ₹391 के शेयरों की घरेलू मार्केट में 30 दिसंबर 2024 को एंट्री हुई थी। आज इसके 2.19 करोड़ शेयरों यानी 48% आउटस्टैंडिंग इक्विटी का लॉक-इन खत्म होगा।

ऐगिस वोल्पाक टर्मिनल्स के ₹235 के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 2 जून 2025 को एंट्री हुई थी। आज इसके ₹678 करोड़ के 2.68 करोड़ शेयरों का लॉक-इन खत्म हो रहा है।

Schloss Bangalore (The Leela Hotels)

द लीला होटल्स की पैरेंट कंपनी स्क्लॉस बेंगलुरु के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर 2 जून 2025 को लिस्टिंग हुई थी और आईपीओ निवेशकों को यह ₹435 के भाव पर जारी हुआ था। आज इसके 1.81 करोड़ शेयर यानी 5% आउटस्टैंडिंग इक्विटी फ्री होगी।

बीएसई और एनएसई पर 3 जून 2025 को लिस्ट होने वाले प्रोस्टॉर्म इंफो सिस्टम्स के ₹34.6 करोड़ के 24 लाख शेयर आज फ्री होंगे। इसके शेयर ₹105 के भाव पर जारी हुए थे।

Bank Nifty दिवाली के पहले छू सकता है 60000 का स्तर, इन चार शेयरों में होगी बंपर कमाई

Hot Stocks : जुलाई सीरीज में निफ्टी में 26100 का स्तर मुमकिन, इन दो शेयरों में हो सकती है जोरदार कमाई

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

(अभी और डिटेल्स जोड़ी जा रही हैं)

Read More at hindi.moneycontrol.com