Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप और उद्योगपति एलन मस्क के बीच विवाद के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने रविवार को एक प्राइवेट न्यूज़ चैनल से बातचीत में कहा कि पूर्व सलाहकार मस्क “महान व्यक्ति” है। बता दें कि मस्क का सलाहकार के रूप में कार्यकाल मई 2025 तक ही था। हालांकि, व्हाइट हाउस ने उनकी विदाई के बाद दोनों के बीच का विवाद और गहरा गया क्योंकि मस्क ने बाहर निकलते ही ट्रंप के “बिग ब्यूटीफुल बिल” द्वारा टैक्स डिडक्शन वाले फैसले पर अपनी आपत्ति जताई थी।
ट्रंप ने की मस्क की तारीफ
फॉक्स न्यूज से बात करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पूर्व एडवाइजर के लिए कहा- “मुझे लगता है कि वह एक वंडरफुल पर्सनालिटी हैं। मैंने उनसे ज्यादा बात नहीं की है, लेकिन मुझे लगता है कि एलन मस्क एक अच्छे व्यक्ति हैं और मुझे पता है कि वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वह एक स्मार्ट इंसान हैं और उन्होंने वास्तव में मेरे साथ प्रचार किया। लेकिन वह थोड़ा परेशान हो गए, जो उचित नहीं था”।
ये भी पढ़ें- ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर साइट पर कैसे किया हमला? ट्रंप ने इसे बताया ‘मक्खन’
क्यों हुआ था दोनों के बीच विवाद?
इस सवाल के बारे में पुछे जाने पर ट्रंप बोलते हैं कि “दोनों के बीच का विवाद इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की अनिवार्यता पर था। ईवी अनिवार्यता, उनके लिए एक मुश्किल डिसीजन हो सकता है, मगर मैं नहीं चाहता हूं कि सभी के पास इलेक्ट्रिक कार हो।” साथ ही, वे कहते हैं कि मस्क जीओपी बिल के खिलाफ थे। उनका दावा था कि इससे लाखों नौकरियां चली जाएंगी। हम दोनों सोशल मीडिया पर हैं, जहां पर इस वजह से तल्खी और ज्यादा बढ़ गई।
एपस्टीन फाइलों का विवाद
हालांकि, इस विवाद के साथ-साथ ट्रंप और मस्क के बीच एपस्टीन फाइल्स को लेकर भी विवाद हुआ। दोनों ने इसके बारे में भी पोस्ट्स शेयर किए, जिसे बाद में हटाया गया। वहीं, मस्क ने बिग ब्यूटीफुल बिल के बारे में एक्स पर लिखा था कि यह पूरी तरह से पागल बनाया जाने वाला बिल है।
ये भी पढ़ें- ‘ट्रंप और नेतन्याहू को जान से मार दो’, ईरान के शिया नेता ग्रैंड अयातुल्ला शिराजी का फतवा
Read More at hindi.news24online.com