Morning 3 things after waking up you will get blessings of wealth health and peace

Morning time remedies: सुबह का समय जितना शुद्ध और शीतल होता है, उतना ही गुणकारी भी. सुबह की शुरुआत आप जैसे करेंगे, आपका दिन वैसा ही बीतेगा. शास्त्र और विज्ञान दोनों में ही भौर का समय शुभ माना गया है. 

ऐसे में अगर आप रोज सुबह उठकर ये तीन काम करते हैं तो आपको रोग से मुक्ति मिलने के साथ ही व्यापार, पढ़ाई, धन, सेहत से जुड़े मामलों में लाभ मिलेगा. जानिए सुबह के समय कौन से हैं ये काम?

सुबह उठकर देखें अपनी हथेली
सुबह जैसे ही आपकी आंख खुले तो आपको सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को देखना है. इसके लिए दोनों हथेलियों को एक साथ जोड़ ले और “कराग्रे वसते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती। करमूले तु गोविन्द, प्रभाते करदर्शनम्।” इस मंत्र का जाप करना है.

इसके बाद दोनों हथेलियों को रगड़ कर अपनी आंखों पर स्पर्श करना है. सुबह उठकर ये काम करने से धन से संबंधित समस्या दूर होने के साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है.

धरती मां को स्पर्श करें
सुबह उठकर आपको जो दूसरा काम करना है वो है, बिस्तर से उठने के बाद धरती माता को स्पर्श करके उन्हें नमस्कार करना. धरती मां को स्पर्श करने के बाद दोनों हाथों को जोड़कर ‘समुद्र-वसने देवि, पर्वत-स्तन-मंडिते। विष्णु-पत्नि नमस्तुभ्यं, पाद-स्पर्शं क्षमस्व में’ मंत्र का उच्चारण करना चाहिए.

ऐसा करने से आपका मन नियंत्रण रहता है. जिन लोगों को ओवरथिंक करने की समस्या है, उन्हें ये उपाय जरूर करना चाहिए.

सुबह उठकर करें तीसरा उपाय
तीसरा और आखिरी उपाय सुबह उठने के बाद 5 देवताओं का नाम लेना है. ये पांच देवता श्री प्रहलाद जी महाराज, हनुमान जी महाराज,नारद जी महाराज, माता शबरी और कुल देवी-देवता है. इन उपायों को करने से आपका दिन अच्छा जाता है.

जीवन में किसी तरह की समस्या है तो इन उपायों को करने से दिक्कतें दूर होती चली जाएगी. ये उपाय जादूई नहीं बल्कि सकारात्मक ऊर्जा से भरे उपाय हैं, जिन्हें करने से मन और मस्तिष्क दोनों शांत और प्रसन्न रहते हैं. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com