know why icc may suspend usa cricket board soon if change in leadership requirements are not met

USA Cricket Board Suspension: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड (USAC) के प्रति बेहद सख्त रवैया अपना लिया है. आईसीसी ने यूएसए क्रिकेट बोर्ड को 12 महीने का गवर्नेंस नोटिस भेजा था, जो अगले महीने समाप्त हो रहा है. खबर है कि या तो संयुक्त राज्य अमेरिका का क्रिकेट बोर्ड अपने नेतृत्व में महत्वपूर्ण बदलाव करे या बोर्ड को सस्पेंड किया जा सकता है. इस पर अगले महीने ICC की वार्षिक बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के समापन के ठीक बाद जुलाई में USAC को नोटिस भेजा गया था. आईसीसीने पिछले साल अनुपालन और सुधारों की निगरानी हेतु सामान्यीकरण समिति की स्थापना की थी. इसके पीछे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने प्रशासनिक अक्षमता का हवाला देकर इस समिति को गठित किया था.

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इसी महीने ICC की एक टीम लॉस एंजेलिस पहुंची थी, जहां उसने यूएस ओलंपिक और पैरालंपिक समिति से मीटिंग की थी. इस बैठक में उस सामान्यीकरण समिति और USAC के कुछ उच्च अधिकारी भी मौजूद रहे. रिपोर्ट अनुसार एक बड़े अधिकारी ने बताया लगातार चेतावनियों के बावजूद परिस्थितियों में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि ICC अपना रुख स्पष्ट रख चुका है कि खासतौर पर लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी के बाद नेतृत्व में जरूरी बदलाव अब बहस का मुद्दा रह ही नहीं गए हैं.

आईसीसी की टीम ने USAC के कुछ अधिकारियों से अपना पद छोड़ने का आग्रह किया था. कुछ अधिकारी इस्तीफा देने को तैयार हैं, लेकिन कुछ ऐसा करने को कतई तैयार नहीं हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक सूत्र ने बताया कि इस मामले पर यूएसएसी ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है. खबरों की मानें तो आने वाले दिनों में USAC के कई अधिकारी इस्तीफा सौंप सकते हैं. यह भी बताते चलें कि इस संदर्भ में ICC ने अब तक कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:

Watch: इस खिलाड़ी के दोनों हाथ नहीं, पैर से करती है शानदार ड्राइविंग; होश उड़ा देगा कार चलाने का वीडियो

Read More at www.abplive.com