भूकंप के जोरदार झटकों से कांपा पाकिस्तान, रिक्टर स्केल पर 5.2 मापी गई तीव्रता

Earthquake Hits Pakistan: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में आज जोरदार भूकंप आया। भारतीय समयानुसान सुबह करीब 3 बजकर 54 मिनट पर भूकंप के इतने भयंकर झटके लगे कि लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम में धरती के नीचे 150 किलोमीटर की गहराई में मिला। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) ने भूकंप आने की पुष्टि की और बताया कि रविवार सुबह आए भूकंप से जान माल का किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।

 

—विज्ञापन—

बीते दिन 2 बार आया था भूकंप

बताया जा रहा है कि बीते दिन भी पाकिस्तान में 2 बार भूकंप आया था। शाम करीब 6 बजकर 53 मिनट से 7 बजे के बीच 2 बार भूकंप के झटके लगे। पहले आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई। दूसरी बार आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 रही। भूकंप के झटके कराची शहर में भी महसूस किए गए। भूकंप का केंद्री धरती के नीचे 38 किलोमीटर की गहराई में मिला था। लांधी इलाके में फॉल्ट लाइन के टकराव से पाकिस्तान में भूकंप आता है। कराची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख मौसम वैज्ञानिक आमिर हैदर ने ANI को बताया कि एक जून से अब तक 21 बार पाकिस्तान में भूकंप आ चुका है।

 

भूकंप के लिए एक्टिव देश भूकंप

बता दें कि पाकिस्तान भूकंप के मद्देनजर सबसे सक्रिय देशों की सूची में शामिल हैं। इस देश में भी अकसर बड़े भूकंप आते हैं, जो विनाशकारी भी साबित हो जाते हैं। पाकिस्तान यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेट्स को ओवरलैप करता है। इन प्लेट्स के ऊपर बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा, गिलगिट बाल्टिस्तान बसे हैं। यह शहर ईरानी पठार यूरेशियन प्लेट्स के दक्षिणी किनारे पर बसे हैं। सिंध, पंजाब, POK और भारत का कश्मीर दक्षिण एशिया में भारतीय टेक्टोनिक प्लेट्स के उत्तर पश्चिमी किनारे पर बसे हैं। जब दोनों प्लेट्स टकराती हैं कि इन शहरों में भूकंप आता है।

Read More at hindi.news24online.com