Raja Raghuvanshi Murder Case Sonam Raghuvanshi and Raj Kushwaha used to take drugs ann | सोनम और राज को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, राजा रघुवंशी का परिवार बोला

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब राजा के परिवार ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि सोनम और राज दोनों ड्रग्स का सेवन करते थे. यही उनकी आपराधिक गतिविधियों की एक बड़ी वजह हो सकती है.

विपिन रघुवंशी ने कहा, “राजा के साथ विश्वासघात हुआ है. सोनम और राज न केवल व्यक्तिगत रूप से करीब थे, बल्कि नशे की लत में भी एक-दूसरे के साथी थे. राज ड्रग्स लेता था, और सोनम भी उसी के साथ ड्रग्स लेने लगी थी. उन्होंने यह भी कहा कि मामले में गिरफ्तार आरोपियों आनंद और आकाश पहले अपने बयान दे चुके थे, लेकिन अब वे पलट चुके हैं.” 

‘सख्ती से पूछताछ करे पुलिस’
विपिन ने आशंका जताई कि राज और सोनम भी अपने बयानों से पलट सकते हैं, जिससे मामले में सच्चाई दब सकती है. इसी आधार पर राजा के परिवार की ओर से लगातार आरोपियों के नार्को टेस्ट की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर नार्को टेस्ट होता है, तो आरोपी अपने बयानों से नहीं पलट पाएंगे और सच सामने आ जाएगा. पुलिस को चाहिए कि वह थर्ड डिग्री इस्तेमाल कर आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करे, ताकि हत्या की असली साजिश का खुलासा हो सके.

‘न्याय मिलने तक नहीं बैठेगें शांत’
पुलिस की जांच फिलहाल जारी है और राजा के परिवार का दावा है कि पूरे नेटवर्क को बेनकाब करने के लिए गहन और निष्पक्ष जांच जरूरी है. परिवार का यह भी कहना है कि वे तब तक शांत नहीं बैठेंगे जब तक राजा को पूरी तरह से न्याय नहीं मिल जाता.

Read More at www.abplive.com