Khushi Mukherjee controversy: टीवी एक्ट्रेस फलक नाज़ का इस समय एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फ़लक नाज़ एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी के बोल्ड कपड़ों पर भद्दे कमेंट्स करती हुई दिख रहीं हैं। साथ ही ऐसे कपड़े को बैन करने कि मांग कर रही हैं लेकिन अब इस पर खुशी मुखर्जी ने फलक नाज़ को करारा जवाब दिया है।
पढ़ें :- ‘सितारे जमीन पर’ सिनेमाघरों में मचा रही धूम, कमाई 100 करोड़ के पार…फिल्म ‘मां’ और ‘कन्नप्पा’ हुए काफी पीछे
खुशी मुखर्जी ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘सच तो ये है कि मै फलक को नहीं जानती हूं। सन 2000 में, मैं उसकी बहन के साथ काम की थी। लेकिन मै फलक को पर्सनली नहीं जानती हूं। इसके साथ ही खुशी ने फलक पर तंज़ कसते हुए कहा की एक मजबूत औरत अपने सामने वाली औरत को उठाने का काम करती है ना की उसे गिराने का काम करती है। खुशी ने कहा कि मैंने सुना है कि फलक कि अपने बहन के साथ नहीं पटती है तो मैं क्यों उससे उम्मीद करूँ।
खुशी मुखर्जी ने कपड़े को लेकर भी कहा कि अगर फलक को लगता है कि मै बोल्ड कपड़े पहनती हूं और वो उसे बैन करवाना चाहती हैं। उनको लगता है कि पुलिस मेरे खिलाफ एक्शन लेना चाहिए। खुशी का कहना है कि फलक को ये बात कभी नहीं भूलनी चाहिए कि उनके भाई के वजह से एक लड़की कि जान चली गयी है। बता दें कि खुशी यहां पर टीवी एक्ट्रेस तुनीशा शर्मा कि बात कर रही हैं। तुनीशा शर्मा के मौत का आरोप फलक के भाई शीजान खान पर लगा था। इसके साथ ही खुशी ने बहुत तेजी से फलक के बात पर पलटवार किया है। उन्होने काफी कुछ कहा है।
Read More at hindi.pardaphash.com