taliban terror group take responsibility waziristan sucide bombing pakistan blams india

Pakistan Terror Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान में शनिवार (28 जून) को बड़ा सुसाइड बम अटैक हुआ, जिसमें पाकिस्तानी सेना के 16 जवान मारे गए. साथ ही नागरिकों सहित दो दर्जन से भी अधिक लोग घायल हुए. अब इस्लामाबाद ने इस हमले के लिए भारत को दोषी ठहराया है. अब इस हमले की जिम्मेदारी टीटीपी (पाकिस्तान तालिबान आतंकी ग्रुप) ने ली है.

कैसे हुआ ये बड़ा हमला?

पाकिस्तान के वजीरिस्तान जिले में शनिवार (28 जून) के दिन कुछ आतंकी हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी सैन्य काफिले में घुसा दी. इसकी जानकारी वजीरिस्तान के एक सरकारी अधिकारी ने दी. इस भयंकर विस्फोट के कारण दो घरों की छतें गिर गईं, जिससे 6 बच्चे घायल हो गए. 

पाकिस्तान ने उठाई भारत पर उंगली

वहीं इस हमले को लेकर पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि यह हमला भारत को सपोर्ट करने वाले आतंकवादियों ने कराया है. हालांकि भारत ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. द डॉन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तानी सेना की मीडिया एजेंसी पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, ‘अपनी हताशा में भारत सपोर्टर कुछ आतंकियों ने विस्फोटक सामानों से भरी गाड़ी को हमारे सैन्य ठिकानों में घुसा दिया.’

भारत ने आरोपों को किया खारिज

पाकिस्तान सेना की तरफ से लगाए गए आरोपों को भारत ने नकार दिया है. रविवार (29 जून) को भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘हमने पाकिस्तानी सेना का एक ऑफिशियल बयान देखा, जिसमें 28 जून को वजीरिस्तान पर हुए हमले के लिए पाकिस्तान ने भारत को दोषी ठहराया है. हम भारत पर लगे इन आरोपों को पूरी तरह नकारते हैं.

Read More at www.abplive.com