Jeff Bezos ने शादी के बाद रखी पजामा पार्टी, अमेजन की तरफ से मेहमानों को दिया अजीबो-गरीब गिफ्ट

Jeff Bezos Wedding Pajama Party: दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति और अमेजन के अरबपति CEO जेफ बेजोस एक बार फिर सुर्खियों में हैं। 230 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति के मालिक जेफ बेजोस ने 27 जून, 2025 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लॉरेन सांचेज के साथ वेनिस में शादी की थी। शानदार शादी के बाद जेफ बेजोस और उनकी पत्नी लॉरेन सांचेज ने अपने दोस्तों के साथ स्पेशल पजामा पार्टी की। इस पार्टी और शादी में शामिल होने वाले सभी मेहमानों को अमेजन की ओर से एक खास मोमेंटो गिफ्ट दिया गया।

3 दिन तक चला शादी का फंक्शन

जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी का प्रोग्राम वेनिस के इतालवी लैगून शहर में 3 दिन तक चला। इसमें वेलकम टाइट डिनर, आउटडोर वेडिंग सेरेमनी और पजामा पार्टी जैसे फंक्शन शामिल थे। जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की इस शादी में करीब 200 मेहमान शामिल हुए थे। मेहमानों में बिल गेट्स, किम कार्दशियन, ख्लोए कार्दशियन, जॉर्डन की रानी रानिया, काइली जेनर, केंडल जेनर, ओपरा विन्फ्रे, ऑरलैंडो ब्लूम और गेल किंग जैसे ए-लिस्टर्स शामिल थे। इस शादी में भारत की तरफ से सोशलाइट नताशा पूनावाला भी शामिल हुई थी। नताशा पहले भी कई बार लॉरेन सांचेज के साथ दिख चुकी है।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा जोन पुलिस ने 4 दिनों में किए 6 एनकाउंटर, हत्थे चढ़ा दिल्ली का कुख्यात बदमाश

मेहमानों को गिफ्ट में मिली खास चप्पल

शादी के बाद हुई पजामा पार्टी का नाम स्वीट नाइट रखा गया है। इस पजामा पार्टी में किसी भी मेहमान ने नाइटवियर नहीं पहना था। इस पार्टी में स्टाइलिश क्वीन किम कार्दशियन ने प्लंजिंग नेकलाइन पहनी थी। बिल गेट्स ने प्राडा का डिजाइनर पजामा पहना था। वहीं, अशर ने नीले रंग का टक्सेडो और ओपरा विन्फ्रे ने ब्राउज सिल्क ड्रेस पहनी थी। इस पार्टी में दुल्हन लॉरेन सांचेज ने सिल्क और शिफॉन की पिंक कलर की एटेलियर वर्साचे गाउन पहनी थी।

सांचेज ने पहले सभी मेहमानों को पजामा थीम वाली रिसेप्शन पार्टी के बारे में बताया था। साथ ही यह भी बताया कि उन्हें विबी वेनेजिया ब्लू वेलवेट वेनेटियन चप्पलें गिफ्ट में दी जाएंगी।

Read More at hindi.news24online.com