मुंबई। इन दिनों कई बड़े स्टार्स की फिल्में सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। अमीर खान, अक्षय कुमार, प्रभास, काजोल, धनुष जैसे सितारों की फिल्में हाल के दिनों में रिलीज हुई हैं। इन सभी कि फिल्में एक सप्ताह आगे-पीछे ही रिलीज हुई हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इन स्टार्स में किसकी फिल्म ने कितनी कमाई की है। किसकी मूवी किस पोजीशन पर है। अगर नहीं तो आइए आपको बताते हैं कि किसकी फिल्म ने कितनी कमाई की है…
पढ़ें :- आमीर खान की ‘सितारे जमीन पर’ का जलवा कायम, दूसरे वीकेंड में भी दिखा दबदबा
अगर हम बात करें पहले पोजीशन कि तो आमिर खान कि फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ सबसे आगे हैं। इस फिल्म ने 100 करोड़ का आकड़ा पार करके अपना रिकॉर्ड सेट कर लिया है। ‘सितारे जमीन पर’ 9वें दिन भी सिनेमाघरों में अपना जलवा कायम कर रखा है। वहीं दूसरे तरफ काजोल कि फिल्म ‘मां’ अक्षय कुमार कि ‘कन्नप्पा’ और धनुष कि फिल्म ‘कुबेर’ में लगातार क्लेश जारी है।
एक रिपोर्ट की अनुसार, काजोल की फिल्म ‘माँ’ ने रिलीज के दूसरे दिन 6.8 करोड़ कि कमाई की। पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म कन्नप्पा ने रिलीज के दूसरे दिन 6.84 करोड़ कि कमाई की। अक्षय कि फिल्म कन्नप्पा काजोल कि फिल्म से ज्यादा कमाई की है।
‘सितारे जमीन पर’ की बात करें तो ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई की है। अब यहां तक कि ये फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। ये मूवी 9वें दिन भी 12.75 करोड़ रुपये कि कमाई की है। अब तक इसका टोटल कलेक्शन 108.8 करोड़ रुपये है। अभी भी इस फिल्म का रिकॉर्ड नहीं टूटा है। इसीलिए मकेर्स अभी और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने की तैयारी में हैं। वहीं कुबेर कि स्पीड स्लो हो गयी है।
फिलहाल चारों फिल्मों में क्लेश लगातार जारी हैं। आमिर कि फिल्म का कलेक्शन सबसे ज्यादा है। इसके बाद अक्षय कुमार कि फिल्म ‘कन्नपा’ सेकेंड रेस में हैं। ये आने वालें वीक में पता चलेगा कि कौन सी फिल्म कितना कमाई कि है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और हॉलीवुड के एक्शन स्टार टॉम क्रूज के स्टंट्स लोगों के बीच बटोर रहीं हैं सुर्खियां , वायरल हो रही हैं तस्वीर, जाने पूरी बात
रिपोर्ट-आकांक्षा उपाध्याय
Read More at hindi.pardaphash.com