Maa Box Office Collection Day 3: विशाल फुरिया की ओर से निर्देशित पौराणिक हॉरर फिल्म मां के साथ तीन साल बाद काजोल की बड़े पर्दे पर वापसी हुई. फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फैंस और दर्शकों ने इसे मिली-जुली प्रतिक्रिया दी. यही वजह है कि ओपनिंग डे पर मूवी ने धीमी शुरुआत की और महज 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया. आइये जानते हैं तीसरे दिन इसकी कमाई कितनी रही.
मां बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई या हिट
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक काजोल की मां ने तीसरे दिन यानी रविवार को 0.11 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 10.94 करोड़ हो गया. हालांकि फिलहाल ये शुरुआती आंकड़े हैं, शाम तक यह बढ़ जाएंगे. ओपनिंग डे पर निराशाजनक परफॉर्म करते हुए इसने 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे दिन इसमें मामूली उछाल देखा गया और यह आंकड़ा 6.18 करोड़ पर पहुंच गया. इसे बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की सितारे जमीन पर और विष्णु मांचू की कन्नप्पा से कड़ी टक्कर मिल रही है.
मां का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Maa Box Office Collection Day 1: 4.65 करोड़
- Maa Box Office Collection Day 2: 6.18 करोड़
- Maa Box Office Collection Day 3: 0.11 करोड़
Maa Box Office Collection- 10.94 करोड़
मां के बारे में
पौराणिक हॉरर थ्रिलर मां में काजोल ने अंबिका की दमदार भूमिका निभाई है, जो एक निडर मां है और अपनी बेटी को अंधेरे, अलौकिक शक्तियों से बचाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है. यह फिल्म मिथक और रहस्य का मिश्रण है, जिसमें काजोल ने पहली बार हॉरर शैली में कदम रखा है. उनके साथ, कलाकारों में इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी और खेरिन शर्मा शामिल हैं. विशाल फुरिया की ओर से निर्देशित मां को निर्माता अजय देवगन और ज्योति सुब्बारायण की ओर से समर्थित किया गया है.
यह भी पढ़ें- Kannappa: राम गोपाल वर्मा ने कन्नप्पा का किया रिव्यू, बोले- मेरी सांसें थम सी…
Read More at www.prabhatkhabar.com