Tri Series: वर्तमान में भारतीय टीम इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि सीरीज का दूसरा मैच एजबेस्टन में खेला जाना है। अब इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जा रही सीरीज के बीच ही ट्राई सीरीज का ऐलान हुआ है। जिसके लिए सेलेक्टर्स ने 14 खिलाड़ियों को टीम का ऐलान किया है। इसमें 4 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया गया है। किन टीमों के बीच में ये सीरीज खेली जाएगी। वहीं, सीरीज का शेडयूल क्या है? जानिए…
वैभव सूर्यवंशी की इंग्लैंड में दहाड़, चुन-चुन कर लगाई अंग्रेजों को मार, 252 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन
IND vs ENG सीरीज के बीच हुआ Tri Series का हुआ ऐलान
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच ट्राई सीरीज (Tri Series) का ऐलान हुआ है। ये सीरीज जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली है, इसकी शुरुआत 14 जुलाई से होने वाली है। इस ट्राई सीरीज का फाइनल मैच 26 जुलाई को खेला जाना है। बता दें, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका टीम ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जबकि जिम्बाब्वे जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकती है।
SA ने Tri Series के लिए रासी वैन डेर ड्यूसेन को बनाया कप्तान
दक्षिण अफ्रीका टीम ने इस ट्रॉई सीरीज (Tri Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें रासी वैन डेर ड्यूसेन को टीम का कप्तानी सौंपी जा रही है। सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की जीत का सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही है। बता दें, इस टीम ने 4 खिलाड़ियों को अपनी स्क्वाड में पहली बार जगह दी है। जिसको फाइनल समेत 7 मैचों की इस सीरीज में अपने देश के लिए प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है।
Tri Series में 4 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका
साउथ अफ्रीका टीम की ओर से ट्राई सीरीज (Tri Series) के लिए सेलेक्टर्स ने 4 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है। इसमें कॉर्बिन बॉश, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, रुबिन हरमन और सेनुरन मुथुसामी का नाम शामिल हैं। इन चारों खिलाड़ियों को उनकी परफॉर्मेंस के बाद टीम में खेलने का मौका मिल सकता है। इस सीरीज के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय टीम में शामिल इन चारों खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।
इसी के साथ ही टीम के तेज गेंदबाज नंद्रे बर्गर और गेराल्ड कोएत्जी भी इस T20 टीम में वापसी कर रहे हैं। बर्गर ने लम्बर स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने के बाद सितंबर 2024 के बाद पहली बार नेशनल टीम में वापसी की है। वहीं, कोएत्जी अब कमर की चोट से पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। उन्होंने आखिरी बार नवंबर 2024 में प्रोटियाज के लिए खेला था।
छक्कों की बारिश कर नीता अंबानी के लाडले ने ठोक डाला शतक, 108 रन की खेली गर्दा उड़ाऊ पारी
Tri Series के लिए कमान रॉब वाल्टर को NZ ने दी कप्तानी
जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली इस सीरीज में न्यूजीलैंड टीम ने कमान रॉब वाल्टर ने टीम का कप्तानी सौंपी है। टीम को रॉब वाल्टर कोचिंग दे रहे हैं, जो हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के व्हाइट-बॉल कोच के रूप में कार्य कर चुके हैं।
Tri Series के लिए तीनों टीमों का स्क्वाड
साउथ अफ्रीका की टीमः रासी वैन डेर हुसेन (सी), कॉर्बिन वॉश, गेराल्ड कोएत्जी, रीजा हेंड्रिक्स, रुबिन हरमन, जॉर्ज लिंडे, केना मफाका, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, सेनुरन मुथुसामी और एंडिले सिमलेन।
न्यूजीलैंड की टीमः मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, एडम मिल्ने, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, ग्लेन फिलिप्स, जैकब डफी, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, बेवॉन जैकब्स, रचिन रवींद्र, टिम सेफर्ट और ईश सोढ़ी।
जिम्बाब्वे की टीमः अभी ऐलान किया जाना बाकि है।
मैच | तारीख | टीम |
पहला मैच | 14 जुलाई | जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका |
दूसरा मैच | 16 जुलाई | दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड |
तीसरा मैच | 18 जुलाई | जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड |
चौथा मैच | 20 जुलाई | जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका |
पाचवां मैच | 22 जुलाई | न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका |
छटवां मैच | 24 जुलाई | जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड |
सातवां मैच | 26 जुलाई | फाइनल |
3 वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 27 साल के ऑलराउंडर को सौंपी कप्तानी, RR-SRH के 2-2 खिलाड़ी टीम में शामिल
Read More at hindi.cricketaddictor.com