Russian president Vladimir Putin Praise US Donald Trump also talk about Ukraine war gave statement over iran israel conflict

Putin Praise Donald Trump: रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा कि वह बहुत साहसी व्यक्ति हैं और वह बहुत बहादुर हैं. वह दो बार हत्या के प्रयासों से भी बच गए हैं. इसके साथ ही पुतिन ने इस बात पर भी विश्वास जताया कि ट्रंप वास्तव में ईमानदारी के साथ रूस यूक्रेन युद्ध को खत्म करवाना चाहते हैं. वह अमेरिका, मिडिल ईस्ट और यूक्रेन में जो कर रहे हैं हम उसका सम्मान करते हैं.

ट्रंप के साथ बैठक के मुद्दे पर पुतिन ने बात करते हुए कहा कि हम दोनों के बीच में भविष्य में होने वाली बैठक के लिए में तैयार हूं. उन्होंने कई बार इस तरह की संभावना का सुझाव भी दिया था. पुतिन ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप की बदौलत अमेरिका और रूस के संबंध आगे बढ़ रहे हैं. हम दोनों के बीच की संभावित बैठक दोनों देशों की साझेदारी को एक नए स्तर की और ले जा सकती है.’

रूसी राष्ट्रपति का बयान क्यों खास? 

रूसी राष्ट्रपति ने बयान में कहा कि यूक्रेन में युद्ध को हल करना शुरू में उम्मीद से काफी कठिन था. पुतिन की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति को लेकर दिए गए बयान से साफ पता चलता है कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध को वाकई में खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, वह अमेरिका की ईरान के ऊपर किए गए हमले की भी निंदा कर चुके हैं, क्योंकि ईरान रूस का सबसे अच्छा मित्र देश है.

पुतिन को ‘गुमराह’ बता चुके हैं ट्रंप

हाल ही में हेग में आयोजित NATO शिखर सम्मेलन में ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति को गुमराह करार दिया था. जहां ट्रंप ने स्वीकार किया था कि यूक्रेन संकट को सुलझाना उनके शुरुआती अनुमान से कहीं अधिक कठिन साबित हुआ है. इससे पहले जब व्लादिमीर पुतिन ने ईरान और इजरायल के बीच जारी संघर्ष के दौरान मध्यस्था करवाने की बात की थी तो ट्रंप ने कहा था कि वह पहले अपनी परेशानी सुलझाएं.

ये भी पढ़ें: Pakistan Earthquake: पाकिस्तान में भूकंप के जोरदार झटके, घरों से बाहर दौड़े लोग; क्या हैं ताजा हालात?

Read More at www.abplive.com