3 वनडे सीरीज के लिए बोर्ड ने किया 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, 27 साल के ऑलराउंडर को सौंपी कप्तानी, RR-SRH के 2-2 खिलाड़ी टीम में शामिल

3 ODI Series: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड टीम ने जीत लिया है। जिसके चलते भारतीय टीम 0-1 से पीछे हैं। अब इसी सीरीज के बीच में 3 वनडे मैचों की सीरीज का ऐलान हुआ है। 16 खिलाड़ियों को इस स्क्वाड में स्थान दिया गया है। 27 साल के युवा खिलाड़ी को कप्तानी दी गई है, तो आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले दो-दो खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है।

पृथ्वी शॉ पर टूटा दुखों का पहाड़, उनकी सबसे करीबी और कांटा लगा फेम एक्ट्रेस की अचानक हुई मौत, सदमे में फैंस

3 ODI Series: बोर्ड ने किया वनडे सीरीज का ऐलान

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच में तीन मैचों की वनडे सीरीज (3 ODI Series) खेली जानी है। इस सीरीज की शुरुआत 2 जुलाई से होगी। बांग्लादेश सीरीज के लिए श्रीलंकन क्रिकेट बोर्ड ने 16 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया है। जिसकी कप्तानी 27 साल के बल्लेबाज चरिथ असलंका के हाथ में सौंपी गई है। इस सीरीज के लिए तीन मैच 2 जुलाई, 5 जुलाई और 8 जुलाई को खेले जाएंगे।

IPL का हिस्सा रहे इन 4 खिलाड़ियों को मिला 3 ODI Series में मौका

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच होने वाली आगामी सीरीज में 4 ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जोकि इस साल आईपीएल का हिस्सा रहे थे। इसमें महीष तीक्ष्णा, वानिंदु हसरंगा, कामिंदु मेंडिस और एशन मलिंगा का नाम शामिल है। कामिंदु मेंडिस और एशन मलिंगा सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते नजर आए थे। वहीं, महीष तीक्ष्णा और वानिंदु हसरंगा राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे।

3 ODI Series में चुने गए चारों खिलाड़ियों का IPL 2025 में प्रदर्शन

खिलाड़ी आईपीएल टीम मैच रन विकेट
महीष तीक्ष्णा राजस्थान रॉयल्स 11 17 11
वानिंदु हसरंगा राजस्थान रॉयल्स 11 9 11
कामिंदु मेंडिस सनराइजर्स हैदराबाद 5 92 2
एशन मलिंगा सनराइजर्स हैदराबाद 7 13

3 ODI Series में हुई दो दिग्गजों की वापसी

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वन डे सीरीज में दो दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हुई है। ये दोनों खिलाड़ी सदीरा समाराविक्रमा और दिलशान मधुशंका हैं। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल नंवबर में श्रीलंकाई टीम के लिए अपना आखिरी वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था।

बताते चलें कि समाराविक्रमा अबूधाबी में श्रीलंका-ए के लिए मैच खेला था। इस सीरीज में आयरलैंड-ए और अफगानिस्तान-ए की टीमों ने भी हिस्सा लिया था। वो सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने चार पारियों में 197 रन बनाए थे। इस दौरान खिलाड़ी ने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी शामिल है। वहीं, दिलशान मधुशंका भी इस सीरीज में खेले थे। उन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट हासिल किए थे।

वैभव सूर्यवंशी की इंग्लैंड में दहाड़, चुन-चुन कर लगाई अंग्रेजों को मार, 252 के स्ट्राइकरेट से कूटे इतने रन

3 ODI Series का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
पहला मुकाबला 2 जुलाई कोलंबो आर प्रेमदासा स्टेडियम
दूसरा मुकाबला 5 जुलाई कोलंबो आर प्रेमदासा स्टेडियम
तीसरा मुकाबला 8 जुलाई पल्लेकेले

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंकाई स्क्वाड

चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविश्का फर्नांडो, निशान मदुष्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जनिथ लियानागे, दुनिथ वेल्लालागे, वानिंदु हसरंगा, महीष तीक्ष्णा, जेफ्री वेंडरसे, मिलान रतनायके, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, एशन मलिंगा।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश स्क्वाड

मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, नईम शेख, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा।

छक्कों की बारिश कर नीता अंबानी के लाडले ने ठोक डाला शतक, 108 रन की खेली गर्दा उड़ाऊ पारी

Read More at hindi.cricketaddictor.com