Hamas Founder Killed by Israel: इजरायल की सेना ने फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के संस्थापक मोहम्मद अल-इस्सा को ढेर कर दिया है। इजरायल की सेना IDF की ओर से इस बारे में एक बयान जारी किया। इजरायली सेना ने गाजा शहर के सबरा इलाके में हमला किया था, जिसमें अल-इस्सा, उसकी पत्नी और पोता भी मारा गया। अल-इस्सा हमास का आतंकवादी था। हमास के संस्थापकों में से एक था और वर्तमान में हमास आतंकियों का ट्रेनर था, लेकिन गाजा में इजरायली सेना के हमले में हमास के सैन्य प्रशिक्षक हखम अल-इस्सा की मौत आतंकवादी समूह के नेतृत्व एक बहुत बड़ा झटका है।
यह भी पढ़ें:191 शवों की ‘गवाही’ ने पति-पत्नी को भेजा जेल, पढ़ें फर्जी अंतिम संस्कार और नकली अस्थियों की कहानी
गाजा नरसंहार का मास्टरमाइंड था अल-इस्सा
NBC की रिपोर्ट के अनुसार, हमास संस्थापक अल-इस्सा 7 अक्टूबर 2023 को गाजा में हुए नरसंहार का मास्टरमाइंड था। उसने ही नरसंहार की योजना बनाई थी और नरसंहार को अंजाम भी दिया था। 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल वर हमला किया था। हमले में 1200 से अधिक लोग मारे गए थे। 250 से अधिक लोगों को बंधक बना लिया गया था। करीब 2 साल बीतने के बाद भी गाजा में 50 लोग बंधक हैं, लेकिन माना जाता है कि उनमें से 28 लोगों की मौत हो चुकी है।
गाजा पट्टी पर इजरायल ने जवाबी हमला किया। तब से इजरायल और हमास में चल रही जंग में आज तक 56000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं और हजारों लोग घायल हुए हैं। इजरायल ने 7 अक्टूबर के क्रूर नरसंहार के लिए जिम्मेदार आतंकवादी संगठनों के सभी आतंकवादियों को चुन-चुन मारने का संकल्प लिया हुआ है। 7 अक्टूबर के हमले के बाद से अब तक इजरायल की सेना ने हमास के कई उच्च पदस्थ अधिकारियों को मार डाला है, जिनमें मोहम्मद सिनवार भी शामिल है।
यह भी पढ़ें:‘खोमेनेई की बेइज्जती न करें ट्रंप, अपनी ताकत दिखा देंगे’, US प्रेसिडेंट पर ईरान के विदेश मंत्री का पलटवार
सीरिया से गाजा आया था अल-इस्सा
इजरायल की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि साल 2005 में अल-इस्सा सीरिया से गाजा आया था। अल-इस्सा गाजा पट्टी में हमास का लीडर था। हमास की आर्मी विंग का फाउंडर था। हमास के ट्रेनिंग सेंटर का हेड था और हमास की सामान्य सुरक्षा परिषद का सदस्य भी था। वह हमास की सैन्य गतिविधियों का सेंटर पॉइंट था। उसने इराक के खिलाफ सीरिया की तरफ से युद्ध लड़ा था। इसलिए उसके पास आर्मी ट्रेनिंग और टेक्नोलॉजी का अनुभव था, जिसका फायदा उठाकर उसने हमास की सैन्य शाखा और सैन्य अकादमी स्थापित है। वह मरने से पहले हजारों हमास आतंकियों को ट्रेनिंग दे चुका था।
Read More at hindi.news24online.com