Rishabh pant has hit 6 century outside of india and team india have never won those match ind vs eng test series

Rishabh Pant Century Curse: भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की. उपकप्तान पंत ने मैच की दोनों पारियों में शतक ठोक दिया. पंत ने पहली पारी में 134 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में पंत ने 118 रनों की पारी खेली. इसके बावजूद भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. पंत ने टेस्ट क्रिकेट में विदेश में अब तक 6 शतक लगाए हैं. बता दें कि पंत ने विदेश में जब भी शतक लगाया है, भारतीय टीम को जीत नसीब नहीं हुई है. 

6 शतक, एक में भी नहीं मिली जीत

पंत ने विदेश में अब तक कुल 6 शतक लगाए हैं. पंत ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका जैसे देशों की मुश्किल पिच पर ढेर सारे रन बनाए हैं. पंत ने भारतीय टीम के लिए इन मुश्किल परिस्थितियों में शानदार बल्लेबाजी की है. लेकिन बदकिस्मती से भारतीय टीम को एक भी मैच में जीत नहीं मिली है. पंत ने ऑस्ट्रेलिया में एक, साउथ अफ्रीका में एक और इंग्लैंड में चार शतक ठोके हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 6 में से 5 में हार का सामना करना पड़ा. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ हुआ था.

पंत का ये रिकॉर्ड डरा देने वाला है. लेकिन भारतीय टीम चाहेगी कि पंत का ये रिकॉर्ड अगले मैच में टूट जाए. टीम इंडिया चाहेगी कि पंत एक बार फिर टीम के लिए अच्छा करें और शानदार शतक लगाएं, लेकिन इस बार रिजल्ट भारतीय टीम के पक्ष में जाए.

बर्मिंघम में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले की शुरुआत 2 जुलाई से होगी. इंग्लैंड पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है. भारतीय टीम हर हाल में ये मैच जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी.

यह भी पढ़ें-

 क्रिकेट के मैदान पर इन 5 दिग्गजों की हुई मौत, सभी को हार्ट अटैक; पाकिस्तान का खूंखार ऑलराउंडर भी लिस्ट में

Read More at www.abplive.com