maa box office collection day 2 kajol horror movie second day collection is higher than 8 movies of 2025

Maa Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म ‘शैतान’ वाले यूनविर्स की अगली पेशकश ‘मां’ 27 जून को बॉक्स ऑफिस पर आ चुकी है. फिल्म में लीड रोल काजोल ने निभाया है और उनकी एक्टिंग की तारीफें हो रही हैं. साथ ही, फिल्म की कमाई की चर्चा भी हो रही है.

चर्चा हो भी क्यों न, जहां एक तरफ ‘कन्नप्पा’ जैसी बिग बजट और मल्टीस्टारर फिल्म इसके साथ रिलीज हुई तो वहीं दूसरी तरफ आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ पहले ही लोगों को इतनी पसंद आ चुकी है कि देखते ही देखते 100 करोड़ी बन गई. इसके बावजूद काजोल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शक बटोर पाने में सफल रही है. फिल्म को रिलीज हुए आज दूसरा दिन है तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.

‘मां’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

‘मां’ ने रिलीज वाले दिन 4.65 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली. वहीं दूसरे दिन 8:05 बजे तक फिल्म की कमाई पहले दिन से ज्यादा हो चुकी है. फिल्म ने अभी तक 4.2 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म का टोटल कलेक्शन 8.85 करोड़ रुपये हो चुका है. बता दें कि सैक्निल्क पर उपलब्ध ये डेटा फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.

‘मां’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

मां ने जहां इंडिया में दो दिन में धाकड़ कमाई की है, तो वहीं सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने एक दिन में वर्ल्डवाइडड 6.50 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें आज का डेटा नहीं जुड़ा है. वीकेंड का फायदा मिलेगा और फिल्म की कल तक वर्ल्डवाइड कमाई का फाइनल डेटा नई तस्वीर दिखा सकता है.

‘मां’ ने तोड़े 2025 की इतनी फिल्मों के रिकॉर्ड

मां ने 2025 में रिलीज हुई 8 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन से ज्यादा कमाई सिर्फ 2 दिन में कर ली है. जिन फिल्मों के रिकॉर्ड ‘मां’ ने तोड़ें हैं उनकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं.

  1. लवयापा- 6.85 करोड़ रुपये
  2. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव- 5.32 करोड़ रुपये
  3. बैडऐस रविकुमार- 8.38 करोड़ रुपये
  4. चिड़िया- 8 लाख रुपये
  5. द भूतनी- 9.57 करोड़ रुपये
  6. केसरी वीर- 1.53 करोड़ रुपये
  7. कंपकंपी- 1.5 करोड़ रुपये
  8. फुले- 6.85 करोड़ रुपये

बता दें कि अर्जुन कपूर की ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का 10.35 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन भी फाइनल डेटा आने के बाद पीछे हो सकता है.


‘मां’ के बारे में

‘मां’ अजय देवगन की ‘शैतान’ यूनिवर्स का हिस्सा है. फिल्म में काजोल के अलावा रोनित रॉय भी अहम रोल में दिखे हैं. बता दें कि फिल्म को विशाल फुरिया ने डायरेक्ट किया है.  जियो स्टूडियोज और देवगन फिल्म्स ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

Read More at www.abplive.com