Foodlink F&B Holdings IPO: लग्जरी फूड सर्विस कंपनी लाएगी आईपीओ, ₹160 करोड़ के नए शेयर करेगी जारी – foodlink f b holdings to launch ipo filed preliminary papers with the sebi details

Foodlink F&B Holdings IPO: लग्जरी फूड सर्विसेज मुहैया कराने वाली मुंबई की कंपनी फूडलिंक F&B होल्डिंग्स (इंडिया) ने शेयर बाजार में कदम रखने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लॉन्च करने के लिए सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास आवेदन दाखिल कर दिया है। कंपनी ने बताया कि वह आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल अपने विस्तार और कर्ज चुकाने में करेगी।

यह आईपीओ (IPO) दो हिस्सों में होगा। इसमें 160 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 1.19 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) होगा, जिसके जरिए मौजूदा शेयरधारक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

OFS के जरिए शेयर बेचने वालों में प्रमोटर्स अंकिता चुघ, ट्रांस ग्लोबल होटल्स LLP और संजय मनोहर वजीरानी भी शामिल हैं। इनके अलावा अर्पित खंडेलवाल, वी’ओशियन इनवेस्टमेंट्स, ओक्स एसेट मैनेजमेंट, आरके इनवेस्टमेंट्स, वेलस्पन ग्रुप मास्टर ट्रस्ट, आरिन कैपिटल पार्टनर्स और बोना टेरा ग्रीनहाउस जैसे निवेशक भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

फिलहाल कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 63.4 प्रतिशत है, जबकि बाकी 36.6 प्रतिशत हिस्सेदारी दूसरे निवेशकों के पास है। इनमें प्लूटस वेल्थ मैनेजमेंट के अर्पित खंडेलवाल की 11.15 प्रतिशत और मॉरीशस स्थित वी’ओशियन इनवेस्टमेंट्स की 7.02 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रमुख हैं।

फूडलिंक F&B होल्डिंग्स IPO से पहले 32 करोड़ रुपये तक का प्री-IPO प्लेसमेंट करने पर भी विचार कर रही है।

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

कंपनी ने बताया कि फ्रेश इश्यू से मिली रकम का इस्तेमाल कई विकास योजनाओं में किया जाएगा। इसमें 40.9 करोड़ रुपये से दो नए सेंट्रलाइज्ड किचन स्थापित किए जाएंगे। 45.4 करोड़ रुपये की लागत से चार नए कैज़ुअल डाइनिंग रेस्टोरेंट्स खोले जाएंगे, जिन्हें सब्सिडियरी फूडलिंक ग्लोबल रेस्टोरेंट्स एंड कैटरिंग सर्विसेज LLC के ज़रिए संचालित किया जाएगा। वहीं 28.4 करोड़ रुपये से कंपनी का कुछ कर्ज चुकाया जाएगा। बाकी बची राशि को जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों में इस्तेमाल किया जाएगा।

कंपनी की वित्तीय स्थिति

वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 377.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 38.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाता है। हालांकि मुनाफे में उतार-चढ़ाव देखा गया। FY24 में कंपनी को 15.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि इससे पहले FY23 में इसे 2.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। दिसंबर 2024 को समाप्त नौ महीने की अवधि में कंपनी ने 306.4 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 7.4 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया।

कंपनी का परिचय

फूडलिंक F&B होल्डिंग्स एक ग्लोबल लग्जरी फूड सर्विसेज कंपनी है, जो खासतौर से ईवेंट कैटरिंग, बैंक्वेट्स, क्लाउड किचन और कैजुअल डाइनिंग सेगमेंट में काम करती है। कंपनी का लक्ष्य प्रीमियम और कस्टमाइज्ड क्विजीन अनुभव मुहैया कराना है। कंपनी के IPO की देखरेख इक्विरस कैपिटल और JM फाइनेंशियल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- निफ्टी में तेजी जारी रहने के संकेत, जुलाई में ये 2 स्टॉक्स करा सकते हैं दमदार कमाई: आशीष क्याल

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com