Shefali Jariwala: ‘कांटा लगा’ गाने से मशहूर हुई एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रही. उनकी अचानक हुई मौत से सभी हैरान हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 27 जून की रात को शेफाली को तबीयत खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया था. उनके पति पराग त्यागी और कुछ करीबी लोग उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस खबर के सामने आने के बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थी कि उनकी मौत कैसे हुई. पहले तो पुलिस ने मौत के कारण पर कुछ साफ नहीं कहा था, इसलिए उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल भेजा गया.
रात 1 बजे पुलिस को मिली जानकारी
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को रात करीब 1 बजे शेफाली की मौत की जानकारी दी गई थी. इसके बाद उनके परिवार और दोस्त अस्पताल पहुंचे. अब इस मामले में एक करीबी दोस्त ने बड़ा खुलासा किया है. पैपराजी से बात करते हुए उन्होंने बताया कि शेफाली को हार्ट अटैक आया था. दोस्त के अनुसार, शेफाली को पहले से कोई बीमारी नहीं थी. उन्होंने कहा, “उन्हें अचानक ब्लॉकेज की दिक्कत हुई और इसी कारण हार्ट अटैक आया.”
अस्पताल पहुंचते ही शेफाली की हुई मौत
डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें रात लगभग 11:30 बजे अस्पताल लाया गया था और वहीं उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. इस दुखद खबर ने शेफाली के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है. सभी उन्हें एक टैलेंटेड और खुशमिजाज इंसान के तौर पर याद कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस और डॉक्टर्स की ओर से पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारण की पुष्टि हो सके.
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala ने पराग त्यागी संग की थी दूसरी शादी, पहले पति ने किया था मानसिक शोषण
ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala के वॉचमैन ने देर रात की घटना का किया खुलासा, कहा- ‘कोई बाइक सवार बिल्डिंग में आया और…’
Read More at www.prabhatkhabar.com