निफ्टी में तेजी जारी रहने के संकेत, जुलाई में ये 2 स्टॉक्स करा सकते हैं दमदार कमाई: आशीष क्याल – this expert signals strong nifty rally ahead recommends 2 stocks for the month of july

Stock Markets: वेल्स स्ट्रैटेजी एडवाइजर्स के फाउंडर और सीईओ अशीष क्याल का कहना है कि निफ्टी में आगे भी तेजी बने रहने के संकेत हैं। उन्होंने एलिएट वेव सिद्धांत के आधार पर बताया कि निफ्टी फिलहाल तीसरी वेव में है, जो आम तौर पर तेज और लंबी होती है। अशीष क्याल का कहना है कि जब तक निफ्टी में 25,260 का सपोर्ट स्तर कायम है, तब तक इसमें 25,820 तक की तेजी दिख सकती है और इसके बाद इंडेक्स अपने अब तक के उच्चतम स्तर 26,277 के पार भी जा सकता है।

उन्होंने कहा, “16 जून के बाद से निफ्टी की कोई भी कैंडल अपने पिछले दिन के निचले स्तर से नीचे बंद नहीं हुई है। यह मौजूदा तेजी के ट्रेंड को और मजबूत करता है।”

इसके साथ ही जुलाई महीने के लिए गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन पर दांव लगाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, “गॉडफ्रे फिलिप्स राउंडिंग बॉटम पैटर्न को तोड़ने की कगार पर है, जबकि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन के मामले में बोलिंगर बैंड ने विस्तार करना शुरू कर दिया है, जो बताता है कि ट्रेंडिंग मूव उभर सकता है।”

1. गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया:

क्याल ने कहा कि यह स्टॉक हाल ही में अपने 50 दिनों के एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) से सपोर्ट लेकर ऊपर की ओर तेजी से पलटा है। फिलहाल यह राउंडिंग बॉटम पैटर्न के ब्रेकआउट के करीब है। उन्होंने बताया कि अगर यह स्टॉक 9,250 रुपये के ऊपर डेली क्लोज देता है, तो इसमें तेज रैली देखने को मिल सकती है, जो पहले 9,500 और फिर 9,950 रुपये तक जा सकती है। टेक्निकल इंडिकेटर MACD ने भी हाल ही में बुलिश क्रॉसओवर दिया है, जो इस तेजी की डबल पुष्टि देता है। नीचे की तरफ 8,730 रुपये इस स्टॉक का पहला अहम सपोर्ट है।

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL):

उनका दूसरा पसंदीदा स्टॉक HPCL है। क्याल ने कहा कि क्रूड ऑयल के दाम में ठहराव आने से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को राहत मिली है और इसका पॉजिटिव असर HPCL पर भी दिख रहा है। उन्होंने कहा कि HPCL के डेली चार्ट पर बोलिंजर बैंड्स का विस्तार शुरू हो गया है, जो यह दिखाता है कि अब इसमें ट्रेंडिंग मूव की संभावना है। उन्होंने निवेशकों को सलाह दी कि गिरावट में इस स्टॉक को खरीदना समझदारी होगी, क्योंकि ऊपर की तरफ इसमें 460 और 490 रुपये तक जाने की संभावना है। नीचे की तरफ 415 रुपये इस स्टॉक के लिए अहम सपोर्ट बना हुआ है।

क्या जुलाई में निफ्टी का बुलिश ट्रेंड जारी रहेगा?

क्याल का मानना है कि निफ्टी ने हाल के महीनों में ट्रेड वॉर और मिडिल ईस्ट संकेट समेच कई ग्लोबल चिंताओं के बावजूद मजबूती दिखाई है और हर बार अहम सपोर्ट लेवल्स को बचाया है। जैसे ही ग्लोबल तनाव कम हुआ, निफ्टी ने तेज ब्रेकआउट दिया। उन्होंने कहा, “यह साफ दिखाता है कि निफ्टी के अंदर एक मजबूत अंडरकरंट चल रहा है और यह पिछले एक महीने में ग्लोबल मार्केट्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। जब तक 25,260 का सपोर्ट कायम है, तब तक इसमें 25,820 और आगे चलकर 26,277 के पार जाने की पूरी संभावना है।”

यह भी पढ़ें- Jyoti CNC Automation में बिक सकते हैं ₹1542 करोड़ के शेयर, IPO प्राइस से 241% ऊपर चल रहा है शेयर

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com