world test championship points table standings india australia england sri lanka wtc 2025 27 points table amid ind vs eng series

WTC 2025-27 Points Table: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र शुरू हो गया है. एक तरफ भारत-इंग्लैंड, तो दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका-जिम्बाब्वे और बांग्लादेश-श्रीलंका टेस्ट सीरीज भी शुरू हो चुकी है. कई सारी सीरीज के बीच पॉइंट्स टेबल भी अपना शुरुआती रूप लेने लगी है. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुल 9 टीम भाग लेती हैं, 2025-27 चक्र के लिए अब तक कुल 6 टीमों ने कम से कम एक मैच खेल लिया है. बता दें कि भारतीय टीम ने अभी तक सिर्फ एक मैच खेला है, जिसमें उसे हार मिली थी.

WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में अभी ऑस्ट्रेलिया टॉप पर विराजमान है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में 159 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच हारने के बाद भारतीय टीम अभी पांचवें स्थान पर है और इंग्लैंड अभी दूसरे स्थान पर है. श्रीलंका अभी दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के बाद तीसरे स्थान पर है. बांग्लादेश की टीम अभी 2 मैचों में एक हार और एक ड्रॉ के बाद चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच हार चुकी वेस्टइंडीज अभी छठे स्थान पर है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका ने अभी तक इस चक्र में कोई मैच नहीं खेला है.

WTC का पॉइंट्स सिस्टम बेहद दिलचस्प है. जीत दर्ज करने पर एक टीम को 12 अंक मिलते हैं, टाई की स्थिति में 6 अंक और मैच ड्रॉ रहने पर दोनों टीमों को चार-चार अंक मिलते हैं. टीमों की रैंकिंग पॉइंट्स के प्रतिशत के आधार पर तय की जाती है.

दक्षिण अफ्रीका ने जीता था WTC 2025 फाइनल

कुछ दिनों पूर्व ही WTC 2025 का फाइनल मैच खेला गया था, जिसमें दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने आए थे. फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता था. उससे पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया एक-एक बार WTC ट्रॉफी जीत चुके हैं.

यह भी पढ़ें:

सफेद कपड़े पहनकर लाल गेंद से ही क्यों खेला जाता है टेस्ट क्रिकेट? हैरान करने वाली है वजह

Read More at www.abplive.com