पढ़ें :- Trump Vs Musk : टेस्ला CEO बोले-ट्रम्प पर महाभियोग लगाकर जेडी वेंस को बनाएं राष्ट्रपति, तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा-मस्क हो चुके हैं पागल
दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार को विदेश मंत्री मार्को रुबियो की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए तथा बाद में ओवल ऑफिस में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात की।
इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘व्हाइट हाउस’ में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों से मुलाकात की और ट्रम्प ने संवाददाताओं से कहा, “आज हिंसा और विनाश समाप्त हो गया है तथा पूरे क्षेत्र में आशा, अवसर, सद्भाव, समृद्धि और शांति का एक नया अध्याय शुरू हो रहा है।” इस अवसर पर रुबियो, उप राष्ट्रपति जेडी वेंस, कांगो की विदेश मंत्री थेरेसा काइकवाम्बा वैगनर और रवांडा की विदेश मंत्री ओलिवियर नदुहुंगिरेहे भी मौजूद थे।
समझौते के बाद आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में वैगनर ने कहा, “कुछ घाव जरूर भर जाएंगे, लेकिन उनके निशान शायद कभी न मिटें।”
इस समझौते से रवांडा समर्थित एम23 विद्रोही समूह द्वारा खनिज-समृद्ध पूर्वी कांगो के एक बड़े हिस्से पर कब्जे का अंत हो सकता है।
पढ़ें :- US Green Card : जेडी वेंस ने अमेरिका में रह रहे भारतीयों की बढ़ाई टेंशन, ग्रीन कार्ड पर किया ये ऐलान
Read More at hindi.pardaphash.com