Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला का कार्डियक अरेस्ट से 42 की उम्र में निधन; एक्ट्रेस की मौत से सदमे में सिनेमा जगत

Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ फेम और ‘बिग बॉस 13’ की कंटेस्टेंट रहीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 की उम्र में निधन हो गया है। कार्डियक अरेस्ट के बाद एक्ट्रेस के पति और एक्टर पराग त्यागी उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए थे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया। एक्ट्रेस की मौत से उनके पति और मां का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, सिनेमा जगत में मातम पसरा हुआ है।

पढ़ें :- Shefali Jariwala Bikini Photos: बिकिनी में शेफाली जरीवाला फिगर फ्लॉन्ट करती आई नजर, वायरल हुई तस्वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शेफाली जरीवाला लोखंडवाला शास्त्रीनगर के गोल्डेन रेज बिल्डिंग में रहती थीं। 27 जून की रात 11 बजे शेफाली को सीने में दर्द की शिकायत हुई। पति पराग त्यागी उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू करने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का शव अंधेरी में स्थित कूपर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। अस्पताल की एएमओ ने कहा कि एक्ट्रेस का शव किसी दूसरे अस्पताल से लाया गया है, इसलिए मौत किस वजह से हुई है, इसके बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।

इस बीच पुलिस ने शेफाली के पति पराग त्यागी समेत चार लोगों का बयान दर्ज किया है। हालांकि, पुलिस को अबतक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मुंबई पुलिस और फॉरेंसिक टीम शेफाली की बिल्डिंग पहुंची थी। फॉरेंसिक टीम के हाथ में एक बैग था। माना जा रहा है कि उस बैग में शेफाली जरीवाला के मेडिकल रिपोर्ट की कॉपी हो सकती है। बता दें कि मॉडल और अभिनेत्री शेफाली जरीवाला साल 2002 में रिलीज हुए रीमेक सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से चर्चा में आयी थीं।

Read More at hindi.pardaphash.com