बाजार में मीडियम टू लॉन्ग टर्म नजरिया पॉजिटिव, नए मॉडल लाने वाली ऑटो कंपनियों में अच्छी ग्रोथ संभव- रोहित सेकसरिया – medium to long term outlook in the market is positive good growth is possible in auto companies bringing new models rohit seksaria

Market Outlook: बाजार के आगे की चाल पर बात करते हुए SUNDARAM MUTUAL के EQUITY FUND MANAGER रोहित सेकसरिया का कहना है कि मैक्रो लेवल पर बाजार के लिए मिडियम से लॉन्ग टर्म के लिए काफी सकारात्मक चीजें हुई है। आरबीआई द्वारा रेट कट का असर इकोनॉमी पर 6 महीने के बाद देखने को मिलेगा। आरबीआई के एक्शन से खपत को बढ़ावा मिल सकता है। मेरा मानना है कि सितंबर से कंज्मशन में सुधार की पूरी गुंजाइश नजर आ रही है। इजराइल-ईरान के बीच सीजफायर से क्रूड ऑयल की कीमतों में दबाव का फायदा कंपनियों को मिलता दिखेगा। सभी फैक्टर्स को देखते हुए ओवरऑल बाजार में हमारा नजरिया पॉजिटिव है और बाजार मीडियम टू लॉन्ग टर्म में अच्छा करता नजर आएगा।

ज्वैलरी और ऑटो स्पेस में अच्छी ग्रोथ संभव

ज्वैलरी और ऑटो स्पेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों ही स्पेस पर सकारात्मक नजरिया बना हुआ। सोने में अच्छी मोमेंटम दिखी है जिसके चलते ज्वैलरी सेगमेंट में अच्छी ग्रोथ दिख सकती है। वहीं नए मॉडल लाने वाली ऑटो कंपनियों में आगे अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है।

ग्लोबल सिक्लिकल स्पेस में अंडरवेट

किन सेक्टर से दूरी बनानी चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ग्लोबल सिक्लिकल जैसे मेटल, इंडस्ट्रियल गुड्स में हमारा नजरिया अंडरवेट है। क्योंकि ग्लोबल इकोनॉमी में यूएस के कारण काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। ट्रंप के टैरिफ को अभी पूरी तरह से सेटल होने में समय लगेगा और यह किस तरह होगा यह भी कहना मुश्किल है , जिसके चलते ग्लोबल सिक्लिकल स्पेस में अंडरवेट है।

कैपिटल मार्केट स्पेस काफी महंगे हुए

वहीं कैपिटल मार्केट स्पेस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह स्पेस काफी महंगा हो गया है। बीते 1-2 सालों की ग्रोथ को देखकर बाजार मानकर चल रहा है कि यहीं ग्रोथ आगे भी चलती रहेगी। कैपिटल मार्केट स्पेस भी सिक्लिकल होता है जहां पर ग्रोथ में उतार-चढ़ाव होता है। इस स्पेस पर वैल्यूएशन काफी महंगे है। जिसके चलते अंडरवेट है।

Stock Market Astrologer: ग्रहों की स्थिति बदलेगी आपकी किस्मत, चिराग दारूवाला से जानें जुलाई में शेयर बाजार किन सेक्टर से बनेगा पैसा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com