Gupt Navratri 2025 Do these remedies during Gupt Navratri Goddess Lakshmi will bless you

Ashadh month Gupt Navratri: आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 26 जून से शुरू हो चुकी है. ऐसे में तांत्रिक अनुष्ठान के लिए ये समय काफी अहम माना जाता है. हालांकि आमजन भी सामान्य दिनों की तरह पूजा पाठ करके मां दुर्गा के नौ रूपों को प्रसन्न कर सकते हैं. 

गुप्त नवरात्रि में कुछ ऐसी चीजें भी हैं, जिन्हें घर में रखने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इन सरल उपायों को करने से घर में सुख-शांति के साथ धन-वैभव का भी आशीर्वाद मिलता है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.

गुप्त नवरात्रि के दौरान घर लाएं कमल का फूल
गुप्त नवरात्रि के दौरान कमल का फूल या उससे संबंधित तस्वीरें घर में लगाने से मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद घरवालों को प्राप्त होता है. साथ ही उनकी कृपा भी रहती है. हालांकि तस्वीर लेते समय इन बातों का ध्यान रखें कि तस्वीर में मां लक्ष्मी कमल के फूल पर विराजमान रहे और उनके हाथों में सोने के सिक्कों हो. गुप्त नवरात्रि के दौरान घर में ऐसी तस्वीर लगाने से काफी लाभ मिलता है. 

गुप्त नवरात्रि के दौरान घर में मोर का पंख लगाने से भी लाभ मिलता है. मोर का पंख कृष्ण जी को प्रिय होता है. कृष्ण जी विष्णु के अवतार हैं और मां लक्ष्मी के पति भी हैं. ऐसे में इस दौरान घर में मोर का पंख लाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. इसके साथ ही घर में सुख-शांति में वृद्धि होती है. 

पैसों की समस्याओं से जूझ रहे हैं करें ये उपाय
जो लोग धन से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे हैं, उनको गुप्त नवरात्रि के दौरान मां लक्ष्मी को लाल या पीले रंग के फूल अर्पण करना चाहिए. ऐसा करके धन से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है. इसके साथ ही गुप्त नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ रूपों को सिंदूर चढ़ाने से सुहाग की रक्षा होती है.

गुप्त नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को श्रृंगार का सामान भेंट करना चाहिए. इसके साथ ही नवमी के दिन आम की लकड़ी से हवन करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. ऐसा करने से मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है. 

गुप्त नवरात्रि पर घर लाएं चांदी और सोने का सिक्का
गुप्त नवरात्रि के दौरान चांदी या सोने का सिक्का घर में लाना अच्छा माना जाता है. सिक्के पर मां लक्ष्मी या श्री गणेश की छवि का अंकित होना बेहद ही शुभ होता है. ऐसा करने से घर में आर्थिक रूप से संपन्नता आती है. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. 

जो महिलाएं गुप्त नवरात्रि के दौरान सोलह श्रृंगार करके मां दुर्गा की पूजा करती है, उन्हें हमेशा सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है. इसके साथ ही मां लक्ष्मी ऐसी महिलाओं के घर के सभी कष्टों को दूर करती है.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com