यूपी में बनेगी ‘फिल्म सिटी’,बोनी कपूर ने किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकत, जाने पूरी बात कैसा होगा ड्रीम प्रोजेक्ट

दोस्तों अपने उत्तर प्रदेश में अब फिल्म सिटी बनने वाली है,​ जिसके लिये पूरी तैयारी कर ली गई है। बताते चले कि निर्माता बोनी कपूर ने ‘फिल्म सिटी’ को लेकर सीएम योगी से मुलाकात की है जिसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम में पोस्ट की है। जी हां दोस्तों आपको बतादें कि बोनी कपूर की कंपनी, बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट’इंटरनेशनल फिल्म सिटी’ का विस्तृत लेआउट प्लान यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) को सौंपा है। बोनी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए बोनी कपूर ने उसमें लिखा है कि ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के साथ सार्थक बैठक हुई।’बताते चले कि इस बैठक के बाद यूपी सरकार के अधिकारियों ने बताया कि बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स एलएलपी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘इंटरनेशनल फिल्म सिटी’ का विस्तृत लेआउट प्लान यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए) को सौंप दिया गया है। वहीं वाईईआईडीए की ओर से एक प्रेस नोट के अनुसार वाईईआईडीए इस योजना की समीक्षा करने और मंजूरी देने के बाद, फिल्म सिटी का काम शुरू होगा।

पढ़ें :- Video-टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ के सेट पर लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ स्टूडियो


बताते चले कि यह ड्रीम प्रोजेक्ट यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे सेक्टर-21 में 1,000 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बनाने का प्लान है। इस फिल्म सिटी का पहला चरण 230 एकड़ जमीन पर शुरू होना हैं, जिसका बजट है 1,510 करोड़ रुपये। सीईओ अरुण वीर सिंह ने बताया कि बोनी कपूर की कंपनी ने इस प्रोजेक्ट की सबसे ज्यादा बोली लगाई है। सीईओ ने बताया कि बोनी कपूर की कंपनी को 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश के साथ मंजूरी दे दी गई है।
वहीं जानकारी के मुताबिक यह परियोजना 8 सालों में 3 चरणों में पूरी होगी। पहले चरण में, 230 एकड़ में निर्माण होगा। इसके बाद चरण 2 और 3 में बाकी 770 एकड़ पर काम किया जायेगा।
पहले 155 एकड़ का इस्तेमाल फिल्म स्टूडियो, साउंड स्टेज, पोस्ट-प्रोडक्शन यूनिट और एक फिल्म संस्थान जैसी चीजें बनाई जाएंगी। इसके अलावा 75 एकड़ को कार्यालयों और मनोरंजन परिसरों के लिये बनाया जायेगा।तो अब हमारा यूपी मनोरंजन की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गया है और अपनी सफलता के झंड़े गाड़ने में सफल होगा।

Read More at hindi.pardaphash.com