is this decline of ravindra jadeja career australian legend brad haddin big statement ahead ind vs eng 2nd test edgbaston

Brad Haddin on IND vs ENG 2nd Test: भारत के सीनियर क्रिकेटर एक-एक कर रिटायरमेंट लेते जा रहे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से अलविदा ले चुके हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. अब रवींद्र जडेजा को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं, जो टी20 क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन वनडे और टेस्ट टीम में अब भी खेल रहे हैं. अब एक पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने गौतम गंभीर को सलाह दे डाली है, ये सलाह रवींद्र जडेजा के करियर से जुड़ी है.

एक स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हैडिन ने कहा कि शायद रवींद्र जडेजा के करियर का पतन शुरू हो गया है. उन्होंने कहा, “क्या हम रवींद्र जडेजा का पतन देख रहे हैं? मैं मानता हूं कि वो भारतीय पिचों पर बहुत प्रभाव छोड़ते हैं और यह भी पता है कि भारतीय पिचों पर लेफ्ट-आर्म स्पिन गेंदबाजी का सामना करना कितना मुश्किल है. लेकिन मैं नहीं मानता कि वो अब बतौर स्पिनर भारतीय टीम के लिए सबसे बेहतर विकल्प हैं.” ब्रैड हैडिन ने कहा कि वो कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में देखना ज्यादा पसंद करेंगे, जो विकेट लेने में ज्यादा कारगर होंगे.

दूसरे टेस्ट पर भी दी सलाह

ब्रैड हैडिन ने एजबेस्टन में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भी भारतीय टीम को सलाह दी. उनका मानना है कि अगर नितीश कुमार रेड्डी खेलते हैं तो रवींद्र जडेजा के बजाय टीम इंडिया को अटैकिंग स्पिन यानी कुलदीप यादव का रुख करना चाहिए. हैडिन अनुसार कुलदीप खासतौर पर विदेशी टूर पर जडेजा से ज्यादा कारगर सिद्ध हो सकते हैं.

बताते चलें कि भारत-इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा. लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने जीत के करीब आकर भी मुकाबला गंवा दिया था. पांचवें दिन भारतीय टीम 371 रनों के विशाल लक्ष्य को भी डिफेंड नहीं कर पाई थी.

यह भी पढ़ें:

IND VS ENG: दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, बुमराह समेत इन खिलाड़ियों का होगा पत्ता साफ!

Read More at www.abplive.com