”खोमेनेई की बेइज्जती न करें ट्रंप, अपनी ताकत दिखा देंगे’, US प्रेसिडेंट पर ईरान के विदेश मंत्री का पलटवार

Iran Foreign Minister Hits Back at Trump: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर ट्रंप वाकई ईरान के साथ कोई समझौता करना चाहते हैं तो अपमानजनक भाषा से बचें। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के बारे में सम्मान से बात करें। ईरान से बचने के लिए इजरायल डैडी के पास भागा था, इसे याद रखें। जरूरत पड़ी तो ईरान अपनी ‘असली ताक़त’ दिखा देगा। ईरान अगर अपनी पर आया तो अपनी क्षमता के बारे में लोगों की सभी भ्रांतियां दूर कर देगा। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने ट्रूथ सोशल अकाउंट पर लिखा था कि युद्ध हार कर भी ईरान और खामेनेई क्यों बार-बार खुद को विजेता घोषित करता है। अगर अमेरिका ने होता तो खामेनेई इजरायल के हाथों मारा जाता है। अमेरिका ने उसे खौफनाक मौत से बचाया। खामेनेई आभारी होने की बजाय विरोध बयान दे रहा है।

ईरान और अमेरिका में चल रही जुबानी जंग

—विज्ञापन—

 

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com