Ayodhya ram mandir 5.5 crore devotees 4.5 lakhvip visits record

Ayodhya Ramlala News: उत्तर प्रदेश में अयोध्या स्थित राम मंदिर रोज नए रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. 22 जनवरी 2024 से अब तक 5.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन कर चुके हैं. यही नहीं इसमें देश के साथ साथ बड़ी संख्या में विदेशी भी शामिल हैं. यूपी सरकार ने इसको लेकर एक बयान जारी किया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मूताबिक श्रद्धालुओं की भीड़ में केवल आम जनता ही नहीं, बल्कि 4.5 लाख से अधिक वीआईपी भी शामिल हैं. इनमें केंद्रीय मंत्री, विभिन्न राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री, साथ ही मनोरंजन, व्यापार और खेल जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल हैं. राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद ये आंकडा लोगों की श्रद्धा और भाव राम में कितने हैं ये दर्शाता है.

सीएम योगी की पहल: सुगम दर्शन की व्यवस्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं के लिए दर्शन को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष निर्देश दिए हैं. यूपी सरकार के बयान के अनुसार, सीएम योगी ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया है कि चाहे आम श्रद्धालु हों या विशिष्ट अतिथि, सभी को दर्शन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए मंदिर परिसर में व्यवस्थित प्रबंध किए गए हैं, जिसमें सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन और अन्य सुविधाएं शामिल हैं.

धार्मिक स्थल के रूप में उभरता शहर

यहां बता दें कि श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या न केवल धार्मिक स्थल के रूप में, बल्कि वैश्विक पर्यटन केंद्र के रूप में भी उभर रहा है. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिल रहा है. सरकार ने अयोध्या को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए कई परियोजनाएं शुरू की हैं, जिसमें सड़क, रेल और हवाई संपर्क को बेहतर करना शामिल है.

इसलिए है ख़ास

अयोध्या में श्रीराम मंदिर भगवान राम की जन्मभूमि पर बना है. इसके लिए एक लम्बा संघर्ष भी हिन्दू समाज और संतों ने किया. जिस कारनी इसकी महत्ता और बढ़ गयी है. आज पूरे भारत में अयोध्या का राम मंदिर प्रमुख हिन्दू तीर्थ बन चुका है. रोजाना देश के हर कोने से श्रद्धालू पहुंचते हैं.

Read More at www.abplive.com