Market outlook : बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, जानिए 30 जून को कैसी रह सकती है इसकी चाल – market outlook sensex-nifty closed with gains know how it may move on june 30

Market today : आईटी और रियल्टी को छोड़कर सभी सेक्टरों में आई खरीदारी के बीच 27 जून को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूत रुख के साथ बंद हुए। निफ्टी 25,600 से ऊपर पहुंच गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 303.03 अंक या 0.36 फीसदी बढ़कर 84,058.90 पर और निफ्टी 88.80 अंक या 0.35 फीसदी बढ़कर 25,637.80 पर बंद हुआ। आज लगभग 2135 शेयरों में तेजी आई, 1727 शेयरों में गिरावट आई और 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.4 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई।

कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी और रियल्टी को छोड़कर दूसर सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। कैपिटल गुड्स, हेल्थ सर्विस, तेल एवं गैस, पावर, टेलीकॉम, औरपीएसयू बैंक इंडेक्स 0.5-1 फीसदी तक बढ़े हैं। निफ्टी पर जियो फाइनेंशियल, इंडसइंड बैंक, अडानी एंटरप्राइजेज, एशियन पेंट्स, अपोलो हॉस्पिटल्स आज के टॉप गेनर रहे। जबकि ट्रेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, इटरनल, विप्रो, टाटा कंज्यूमर के शेयर सबसे ज्यादा नुकासान में रहे।

वीकली बेसिस पर देखें तो बाजार आज लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त के साथ बंद हुआ है। फ्रंटलाइन इंडेक्सों में इस सप्ताह के दौरान 2 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई, निफ्टी बैंक रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। ब्रॉडर मार्केट ने बेहतर प्रदर्शन किया।निफ्टी स्मॉल कैप में सप्ताह के दौरान 4 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई।

जियोजित इन्वेस्टमेंट के वी के विजयकुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि प्रेसीडेंट ट्रंप द्वारा टैरिफ पर तय की गई 9 जुलाई की समयसीमा के कारण बाजार की रैली पर असर पड़ने की संभावना नहीं है। 9 जुलाई की समयसीमा बढ़ाए जाने की खबर बाजार के लिए पॉजिटिव है। उन्होंने कहा कि मार्केट मोमेंटम में मजबूती है,लेकिन निकट भविष्य में इसमें कुछ मुनाफावसूली की संभावना है।

New Steel Policy : स्टील सेक्टर के लिए दो नई पॉलिसियों का ड्राफ्ट तैयार, चीन से आने वाले कुछ प्रोडक्ट पर लग सकती है एंटी डंपिंग ड्यूटी

एक्सिस सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अक्षय चिंचलकर का कहना है कि तकनीकी नजरिए से देखें तो मार्केट में अभी भी मोमेंटम बना हुआ है। इसके जल्द ठंडा पड़ने की संभावना नहीं है। 25,700-25,800 का रेंज अब अगले रेजिस्टेंस जोन के रूप में उभर रहा है। नीचे की ओर 25000 का स्तर एक मजबूत सपोर्ट स्तर के रूप में काम कर रहा है। तेजी की भावना बरकरार रहने की उम्मीद है। ट्रेडरों को निकट की अवधि में और अधिक तेजी देखने को मिल सकती है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com