Amazfit Balance 2 Price 299 USD Launched 10ATM Water Resistance GPS 21 Days Battery Backup Specifications Details

Amazfit ने अपने नए स्मार्टवॉच Balance 2 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इसे मई 2025 में चीन में पेश किया गया था, और अब यह इंटरनैशनल यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इस वॉच की सबसे बड़ी खासियत है इसका 1.5-इंच का Sapphire Glass AMOLED डिस्प्ले, जिसकी पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स तक जाती है। साथ ही, यह 10ATM वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है, यानी इसे बेसिक डाइविंग तक के लिए यूज़ किया जा सकता है। 

Amazfit ने ग्लोबल मार्केट में Balance 2 स्मार्टवॉच को $299 (लगभग 25,750 रुपये) कीमत में लॉन्च किया है। यह फिलहाल ब्लैक कलर में उपलब्ध है, जिसमें लावा रंग का स्ट्रैप ऑप्शन भी दिया गया है।
 

Amazfit Balance 2 Specifications

Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच में 1.5 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 480 × 480 रिजॉल्यूशन है। यह सैफायर क्रिस्टल कवर के अंदर फीट होकर आती है जिससे कि स्क्रैच रसिस्टेंस भी मिल जाता है। स्मार्टवॉच का सर्कुलर वॉचफेस 47mm साइज का है और वियरेबल का वजन केवल 42 ग्राम है। कंपनी ने इसके साथ सिलिकॉन स्ट्रैप दिया है और इसमें एक मेग्नेटिक चार्जिंग बेस भी मिलता है। 

यह स्मार्टवॉच Zepp OS 5 पर रन करती है जो कि Huami का लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह थर्ड पार्टी ऐप इंस्टॉलेशन को भी सपोर्ट करता है जिससे कि स्मूद इंटरफेस का अनुभव मिलता है। स्मार्टवॉॉच में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2 और Wi-Fi (2.4GHz) का सपोर्ट इसमें दिया गया है। स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन NFC मिलता है। 

हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इसमें रियल टाइम हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स हैं जिनमें एडवांस्ड ऑप्टिकल सेंसर इस्तेमाल किए गए हैं। यह स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस एनालिसिस, और अन्य फीचर्स जैसे VO₂ Max, रिकवरी टाइम और ट्रेनिंग लोड आदि को भी सपोर्ट करती है। इसके अलावा आउटडोर रनिंग, स्विमिंग, और साइकलिंग जैसी एक्टिविटी भी यह ट्रैक कर सकती है। स्मार्टवॉच 10ATM वाटर रसिस्टेंस के साथ आती है। इसमें 658mAh की बैटरी लगी है जिसकी मदद से यह सिंगल चार्ज में 21 दिन चल सकती है और GPS मोड में 67 घंटे चल सकती है।

Read More at hindi.gadgets360.com