Kirit Somaiya BJP leader thank officials of Malvani Police Station loudspeakers removed from 64 mosques also Attack on AIMIM

Kirit Somaiya On Loudspeakers At Mosques: महाराष्ट्र में एक बार फिर मस्जिदों में लाउडस्पीकर का मामला गरमाया हुआ है. मुंबई में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जा रहे हैं. इस बीच बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर खुशी जताई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि 800 मस्जिदों में से 780 मस्जिदों से लाउस्पीकर हटा दिए गए हैं.

मुंबई में मीडिया से बातचीत में बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने कहा, “मैं मालवणी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं. 65 मस्जिदों में से 64 से लाउडस्पीकर हटा दिए गए हैं. मुंबई पुलिस कमिश्नर को बधाई. 800 मस्जिद में से लगभग ऐसा मान लो कि 780 मस्जिदों से लाउडस्पीकर निकाल दिए गए हैं. पुलिस सभी को परमिशन दे रही है, जो कानून में लिखा है. 10 इंच/15 इंच का बॉक्स स्पीकर.” 

कुछ मुस्लिम नेताओं को वोट बैंक की चिंता है- सौमैया

उन्होंने आगे कहा, ”कुछ मुस्लिम पॉलिटिकल लीडर हैं जिन्हें अपने वोट बैंक की चिंता है. 2002 में कानून आया. आज तक एक भी मस्जिद में कोई भी लाउडस्पीकर की परमिशन नहीं दी. अब कानून एक सा है. कुछ मुस्लिम नेता मुझे धमकी देते हैं. अरे फालतू की धमकियों से किरीट सोमैया डरता नहीं है. मस्जिद के लाउडस्पीकर नीचे उतारे गए हैं, ये अब वापस नहीं लगेंगे. देखता हूं कि किसमें ताकत है कि वो फिर इसे लगवा दे.”

मुस्लिम नेताओं ने अजित पवार से की थी मुलाकात

बता दें कि मुस्लिम नेताओं के एक समूह ने बुधवार (25 जून) को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार से मुलाकात की थी और शिकायत की थी कि पुलिस राज्य में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा रही है. एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बताया कि उन्होंने ऑल इंडिया एआईएमआईएम के पूर्व विधायक वारिस पठान, अपनी विधायक बेटी सना मलिक, समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी और अन्य के साथ पवार से मुलाकात की.

मुस्लिम नेताओं ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बताया कि बीजेपी के नेता किरीट सोमैया मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर रहे हैं और पुलिस ने उनकी शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता को बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा निर्धारित स्वीकार्य डेसिबल सीमाओं का पालन करना चाहिए और अगर इनका उल्लंघन किया जाता है तो पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए.

Read More at www.abplive.com