Paras Defence Share Price: एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलोजिज अपना स्टॉक, स्प्लिट करने जा रही है। वर्तमान में 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक फुली पेड अप इक्विटी शेयर स्टॉक स्प्लिट के तहत 5 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 फुली पेड अप इक्विटी शेयरों में टूट जाएगा। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 4 जुलाई 2025 है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के पास पारस डिफेंस के शेयर होंगे, उनके शेयर स्प्लिट के लिए पात्र होंगे।
स्टॉक स्प्लिट के चलते अगले सप्ताह पारस डिफेंस के शेयर फोकस में रहेंगे। स्टॉक स्प्लिट की घोषणा इस साल 30 अप्रैल को की गई थी। शेयर में 27 जून को बीएसई पर लगभग 1 प्रतिशत की तेजी रही। कीमत 1629.80 रुपये पर बंद हुई। दिन में शेयर 1635 रुपये के हाई तक गया।
2 साल में Paras Defence 160 प्रतिशत चढ़ा
पारस डिफेंस का मार्केट कैप 6500 करोड़ रुपये हो गया है। शेयर 2 साल में 160 प्रतिशत और 3 महीनों में 67 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी में 19 मई 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 53.74 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। बीएसई पर शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,943.60 रुपये 19 जून 2025 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 802 रुपये 7 अप्रैल 2025 को देखा गया था।
IPO प्राइस से 831 प्रतिशत ज्यादा है करेंट प्राइस
Paras Defence का IPO सितंबर 2021 में आया था। यह 304.26 गुना भरा था। शेयर BSE, NSE पर 1 अक्टूबर 2021 को लिस्ट हुए थे। IPO प्राइस 175 रुपये था और BSE पर लिस्टिंग के दिन कारोबार बंद होने पर पारस डिफेंस के शेयर की कीमत 498.75 रुपये थी, यानि IPO प्राइस से 185 प्रतिशत ज्यादा। वहीं वर्तमान कीमत IPO प्राइस से 831 प्रतिशत या 9 गुना ज्यादा है।
स्टॉक स्प्लिट के बाद पारस डिफेंस के शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 5 रुपये फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर 0.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड मिलने वाला है। डिविडेंड के लिए शेयरहोल्डर्स की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फाइनल नहीं हुई है।
₹165 डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट जुलाई में, आपके पास है स्टॉक? फटाफट मिलाएं अपने पोर्टफोलियो से
मार्च तिमाही में मुनाफा 97 प्रतिशत बढ़ा
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में पारस डिफेंस का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 97 प्रतिशत बढ़कर 19.7 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 10 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू सालाना आधार पर 36 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 108.2 करोड़ रपये दर्ज किया गया। मार्च 2024 तिमाही में यह 79.7 करोड़ रुपये था। EBITDA (Earnings Before Interest, Tax, Depreciation and Amortisation) मार्च 2025 तिमाही में 28.3 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 3.4 करोड़ रुपये थी। EBITDA मार्जिन लगभग 10 प्रतिशत बढ़कर 26.2% रहा, जो मार्च 2024 तिमाही में 15.6% था।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Read More at hindi.moneycontrol.com