फैंस के लिए बुरी खबर, ये दिग्गज गेंदबाज 1 साल तक नहीं खेलेगा क्रिकेट, अब टीम की जीत नामुमकिन

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में भारत 1-0 से पिछड़ गया है. इस दौरे से पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया था.

वहीं मोहम्मद शमी जैसे जैसे खिलाड़ी इंजरी की वजह से स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं. भारत को इन दिग्गज खिलाड़ियों की कमी साफ खल रही है. वहीं इस बीच एक खबर और निराश कर देने वाली आ रही है. एक स्टार गेंदबाज इंजरी की वजह से टीम से बाहर हो गया है.

IND vs ENG : दूसरे टेस्ट पहले ये स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल

बर्मिंघम में 2 जुलाई से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस टेस्ट से पहले शुभमन गिल एंड कंपनी कड़ा अभ्यास कर रही है. लेकिन, इस टेस्ट के शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है.

क्योंकि, उनके तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) चोटिल है और इंजरी की वजह से जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की आगामी टी20 त्रिकोणीय सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. नॉर्खिया इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसकी पुष्टी हो चुकी है.

मुख्य कोच ने बाहर होने पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) की गिनती दुनिया के बेहतरीन और तेज गेंदबाजों की लिस्ट में होती. लेकिन, उनकी इंजरी की वजह से करियर में काफी उतार चढ़ान आया है. जिसकी वजह से वो तनाम महसूस कर रहे हैं. नॉर्खिया Back Stress Reaction से ग्रस्त हैं, जो कि उनकी रीढ़ में बार‑बार चोट लगने की समस्या को दर्शाता है. वहीं दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच शुकरी कॉनराड ने बताया कि

”वह सुपरस्टार तेज गेंदबाज है और बार-बार लगने वाले झटके आसान नहीं होते. एनरिक को पीठ में दूसरी या तीसरी बार स्ट्रेस रिएक्शन झेलना पड़ा है. तेज गेंदबाज को ‘तनाव प्रतिक्रिया’ का सामना करना पड़ा है, वह कितने समय के लिए मैदान से बाहर रहेंगे. उस पर उनकी चोट का विश्लेशण किया जा रहा है”

चोटिल Anrich Nortje नहीं बन सके IPL और MLC का हिस्सा

31 वर्षीय एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) को मैदान से ना चाहते हुई भी दूरी बनानी पड़ रही है. लेकिन, इंजरी के बाद उनकी साल 2025 में वापसी की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. खेल एक्सपर्ट्स की माने तो वो लंबे समय तक मैदान से बाहर हो सकते हैं.

बता दें कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज को मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करना था, लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा. वहीं केकेआर के लिए शुरूआती 2 मैच खेलकर ही बाहर हो गए थे.

क्या अब करियर हो सकता है खत्म ?

एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) का क्रिकेट करियर खतरे में दिख रहा है. इंजरी के चलते एक बाद एक टूर्नामेंट से उन्हें बाहर का रास्ता नापना पड़ रहा है. साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर WTC 2025 का खिताब अपने नाम किया.

लेकिन, एनरिक नॉर्खिया इस टूर्नामेंट का भी हिस्सा नहीं बन सके. वहीं अब त्रिकोर्णीय सीरीज और जिम्बाब्वे टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. कैम बैक में भी करीब 1 साल समय आंका जा रहा है. ऐसे में तेज गेंदबाज के करियर पर ब्रेक के सवाल उठले लगे हैं.

इंटरनेशनल करियर के आंकड़े

फॉर्मेट मैच इन्निंग्स (Bowling) विकेट्स बॉल बेस्ट फिगर्स औसत इकॉनमी स्ट्राइक रेट 5‑विकेट हॉल
Test 19 32 70 3057 6/56 26.71 3.67 43.6 4
ODI 22 21 36 1006 4/51 27.27 5.85 27.9 0
T20I 42 41 53 869 4/7 19.16 7.01 16.3 0

यह भी पढ़े : गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की कटवाई नाक, 1 साल में बनाए ये 13 शर्मनाक रिकॉर्ड

Read More at hindi.cricketaddictor.com