Jalore News: राजस्थान के जालोर में सड़क पर दहशत फैलाने और ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मी को घायल करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई सांचौर शहर के मुख्य चौराहे पर की गई घटना के बाद की गई, जहां काले शीशों वाली क्रेटा कार से लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए आरोपी ने पहले ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घायल किया और फिर एक अन्य व्यक्ति की स्कूटी को टक्कर मार दी थी.
पुलिस के अनुसार ‘ऑपरेशन संपोलिया’ के तहत की गई इस कार्रवाई में एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देश थाना अधिकारी देवेंद्रसिंह कच्छवाह की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी रमेश पुत्र भीखाराम विश्नोई (निवासी भाखरीवाला, पाली) को गिरफ्तार किया.
काले शीशे होने पर रोकी कार तो मारी टक्कर
पुलिस के मुताबिक घटना 26 जून को उस वक्त हुई जब ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जगदीश राम (बाड़मेर निवासी) ने सांचोर के रानीवाड़ा रोड चौराहे पर काले शीशों वाली क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया. आरोपी ने न केवल रुकने से इनकार किया, बल्कि कार का शीशा बंद कर तेजी से गाड़ी भगाई, जिससे पुलिसकर्मी के हाथ में चोट आई. इसके बाद आरोपी ने एक एक्टिवा स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे चालक शंभूलाल गुर्जर घायल हो गया.
कई धाराओं में केस दर्ज
पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बीएनएस की अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है.
Input By : एच एल भाटी
Read More at www.abplive.com