khawaja asif dismissed reports of buying chinese stealth fighter jet J-35 amid us relations Pakistan Army Chief Asim Munir ann

Pakistan Defence Minister Khawaja Asif: अमेरिका से गलबहियां होते ही पाकिस्तान ने क्या चीन का साथ छोड़ दिया है? ये सवाल इसलिए क्योंकि, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चीन से स्टील्थ फाइटर जेट जे-35 खरीदने की खबरों को बेबुनियाद बताया है. पिछले साल दिसंबर में पाकिस्तान ने चीन से पांचवी पीढ़ी के 40 लड़ाकू विमान खरीदने का ऐलान किया था.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन ने पाकिस्तान को स्टील्थ फाइटर जेट जल्द डिलीवरी करने की बात भी कही थी. लेकिन एक अरब चैनल से बातचीत में पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चीन से जे-35 खरीदने की खबरों को मीडिया की उपज बताया है. साफ है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ पाकिस्तानी फेल्ड (फील्ड) मार्शल आसिम मुनीर के व्हाइट हाउस में लंच के साथ ही चीन की मित्रता को भी तिलांजलि देने की तैयारी है.

चीन की मदद से अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में लगा था पाकिस्तान

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों के साथ-साथ 11 एयरबेस भी तबाह कर दिए थे. पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम भारत के फाइटर जेट, मिसाइल और ड्रोन के हमलों को रोक पाने में नाकाम साबित हुई थी.

दरअसल, चीन के साथ मिलकर पाकिस्तान अपनी सैन्य ताकत को लगातार बढ़ाने की जुगत में जुटा था. नौसेना के लिए चीन से जंगी जहाज और पनडुब्बी लेने के बाद पाकिस्तान ने चीनी स्टील्थ फाइटर जेट जे-35 का सौदा किया था. अगले 24 महीने में चीन जे-35 की डिलीवरी पाकिस्तान करनी थी. लेकिन, ख्वाजा आसिफ ने जे-35 के सौदे को चीनी हथियारों की खरीद के स्टंट से जोड़ दिया है.

चीन के पांचवी पीढ़ी के स्टील्थ लड़ाकू विमान खरीदने की पाकिस्तान ने की थी घोषणा

पिछले साल नवंबर महीने में ही चीन ने दुनिया के सामने अपने दूसरे स्टील्थ फाइटर जेट जे-35 शेनयांग को पेश किया था. फिफ्थ जनरेशन एयरक्राफ्ट जे-35 को चीन ने 12 से 17 नवंबर, 2024 तक आयोजित ज़ुहाई एयर शो में आधिकारिक तौर से पेश किया था.

चीन अपने जे-35 को अमेरिका के एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट के मुकाबले मैदान में उतारना चाहता है. ज़ुहाई एयर शो से पहले जे-35 की आसमान में उड़ान भरते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर चीन ने पाकिस्तान जैसे देशों को एक्सपोर्ट करने की मंशा भी जाहिर कर दी थी. एयर शो के दौरान ही माना जा रहा था कि जे-35ए को चीन, मित्र-देशों को निर्यात करेगा.

चीन की जेएफ-17 और जे-10 लड़ाकू विमान इस्तेमाल करता है पाकिस्तान

पाकिस्तानी वायुसेना पहले से ही चीन की मदद से तैयार किए गए स्वदेशी फाइटर जेट जेएफ-17 और चीन से सीधे खरीदे गए जे-10 लड़ाकू विमान इस्तेमाल करती है. जे-35 के शामिल होने से पाकिस्तानी वायुसेना की ताकत में काफी इजाफा होने का अंदेशा था. माना जा रहा था कि पाकिस्तानी फाइटर पायलट ने चीन में जे-35 पर ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी है.

ख्वाजा आसिफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मदद के लिए चीन को कहा थैंक्यू

हालांकि, अरब चैनल से इंटरव्यू में ख्वाजा आसिफ ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन से मिली मदद की तारीफ की. पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के मुताबिक, चीन ने भारत की मिसाइल तैनाती से जुड़ी सैटेलाइट इंटेलिजेंस साझा की थी.

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अपने विवादित और बिना सिर-पैर के बयानों के लिए जाने जाते हैं. उनके बयानों को लेकर पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय आए दिन खारिज करता रहता है या फिर सफाई पेश करनी पड़ती है.

यह भी पढ़ेंः उल्टा चोर कोतवाल को डांटे! PAK आर्मी चीफ आसिम मुनीर बोले- ‘आतंकवाद फैलाने वाला सबसे बड़ा देश भारत’

Read More at www.abplive.com